image: 5 brothers got married together in Jaunsar

Uttarakhand News: जौनसार की अनोखी शादी की देशभर में चर्चा, एक घर में साथ आईं पांच बहुएं

कलम सिंह और देशराज ने अपने पांचों बेटों की शादी का निमंत्रण जब अपने सगे-संबंधियों को भेजा तो कार्ड में 5 -5 दूल्हा-दुल्हन का नाम देखकर लोग हैरान रह गए।
Mar 6 2025 7:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

आप सभी ने एक घर में एक साथ दो भाइयों की शादियों के बारे में तो सुना होगा लेकिन एक घर में एक साथ पांच भाइयों की शादी यह चौंकानी वाली बात है। जौनसार बावर के पंजिया गांव के खत बाना निवासी दो भाइयों (कलम सिंह और देशराज) के पांच पुत्रों का विवाह एक ही दिन में संपन्न हुआ, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना है।

5 brothers got married together in Jaunsar

उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र को सामूहिक परिवार और सहकारिता की भावना के लिए पूरे देश में जाना जाता है। आजकल शादियों में लोग दिखावे के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं। लेकिन जौनसार के इस परिवार में पांच शादियों का कुल खर्च एक ही शादी के बराबर रहा। यह दर्शाता है कि धन ही सब कुछ नहीं होता, बल्कि रिश्ते, प्रेम, और सादगी, ये जीवन को सुंदर बनाते हैं। इस शादी ने यह सिद्ध किया कि परंपरा और आधुनिकता एक साथ चल सकती है।

शादी के कार्ड में 5-5 दूल्हा दुल्हन के नाम

5 brothers got married together in Jaunsar
1 /

कलम सिंह और देशराज नाम के दो भाइयों ने अपने पांचों बेटों की शादी का निमंत्रण जब अपने सगे-संबंधियों को भेजा तो कार्ड में 5 -5 दूल्हा दुल्हन का नाम देखकर लोग हैरान रह गए। इस कार्ड में उनके दादा, परदादा, चाचा, ताऊ और कई अन्य पूर्वजों और परिजनों के नाम शामिल थे। यह कार्ड उनके समुदाय की एकता का संदेश देता है। इस शादी में जौनसार बाबर की सामूहिक परिवार प्रणाली की झलक देखने को मिलती है।

घर में साथ आई 5 बहुएं

5 brothers got married together in Jaunsar
2 /

कलम सिंह और देशराज के पांचों बेटे जौनसार के अलग-अलग गांवों में बारात लेकर गए और अपनी दुल्हनें लेकर आई। घर में बहुओं का धूमधाम से स्वागत किया गया. घर में साथ पांच दुल्हने आने पूरा गांव खुशी से झूम उठा। इस शादी ने पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ा दी। पांचों भाइयों की शादी पूरे जौनसारी रीति-रिवाज से सपन्न कराई गई. यह विवाह जौनसार बावर के निवासियों के लिए सामान्य हो सकता है, लेकिन यह समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश प्रस्तुत करता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home