देहरादून: रायपुर में 75 हजार की लूट, दिल्ली-बिजनौर के 5 थे हिस्सेदार.. एनकाउंटर में गिरफ्तार
पुलिस के पीछा करने पर बदमाश स्कूटी से जंगल की ओर भाग गए। कुछ दूरी पर एक अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर किया, पुलिस की जवाबी फायर में आरोपी साहिल के पैर तथा हाथ में गोली लग गई....
Mar 19 2025 7:28PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
रायपुर रोड स्थित पाल जन सेवा केंद्र में हुई दिन दहाड़े हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने पर इस बाद का खुलासा हुआ कि जो लूट पहले 3.5 लाख रुपये की बताई गई थी, वह महज 75 हजार रुपये की निकली। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया।
5 accused Arrested in Dehradun police encounter
दिनदहाड़े हुई लूट के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल के आस-पास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। मुखबिर तंत्र को संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिए की जानकारी देकर उन्हें सक्रिय किया गया। इसके साथ ही, सर्विलांस के जरिए भी घटना में शामिल आरोपियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई। इसके अलावा, पूर्व में हुई लूट की घटनाओं में शामिल आरोपियों की जानकारी प्राप्त कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। इस मामले में जन सेवा केंद्र के मालिक के जानकार दिलशाद पुत्र शफीक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ के बाद उसने साथियों के जरिए लूट की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि आरोपी साहिल और कामिल अपना हिस्सा लेने के लिए बिजनौर से देहरादून आने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने उनकी धरपकड़ के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये।
पुलिस एनकाउंटर में हाथ-पैर में लगी गोली
सूचना मिली कि दोनों आरोपी एक सफेद रंग की स्कूटी में ऋषिकेश से रानीपोखरी की ओर आ रहे हैं, पुलिस ने वीरपुर मोड पर सफेद रंग की स्कूटी को रुकने का इशारा किया गया, तो स्कूटी सवार ने स्कूटी को वापस ऋषिकेश की ओर मोड़ दी। पुलिस के पीछा करने पर बदमाश स्कूटी से जंगल की ओर भाग गए। कुछ दूरी पर स्कूटी फिसली तो आरोपी स्कूटी छोड़कर भागने लगे। एक अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर किया, पुलिस की जवाबी फायर में आरोपी साहिल के पैर तथा हाथ में गोली लग गई, दूसरा अभियुक्त अधेंरे में मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल अभियुक्त को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद सर्च अभियान चलाते हुए दूसरे आरोपी कामिल को भी जंगल से गिरफ्तार किया गया।
ऐसे बनाई लूट की योजना
मास्टर मांइड अभियुक्त दिलशाद ने बताया कि वो देहरादून के चन्दन नगर में किराये के कमरे में रहकर खाने पीने का प्रतिष्ठान चला रहा है। 5 साल पहले वो जन सेवा केंद्र संचालक के भाई मंजीत से मिला, मंजीत ने उसे 03 लाख लोन दिलाने को कहा था, लोन के सिलसिले में वो अक्सर जन सेवा केंद्र में जाता था। उसे पता था कि लेन देन के कारण वे घले में काफी कैश रखते हैं। अभियुक्त दिलशाद ने अपने गांव के साहिल के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और साहिल ने अपने चाचा कामिल को भी इसमें शामिल किया। साहिल ने मोहित तथा राहुल नाम के आरोपियों को भी इस योजना में शामिल किया।योजना के मुताबिक 11 मार्च को साहिल बिजनौर से, मोहित और राहुल दिल्ली से ISBT देहरादून में दिलशाद से मिले।
अपना हिस्सा लेने देहरादून आए थे आरोपी
वहां से जाकर दिलशाद और मोहित ने रेलवे स्टेशन के पास से 01 स्कूटी चोरी की वहां से वे अलग-अलग स्कूटियों से भगत सिंह कालोनी में इंतजार कर रहे साहिल और राहुल से मिले। उसके पश्चात दिलशाद को छोड़कर तीन आरोपियों ने लूट की घटना को अजांम दिया, और अलग-अलग फरार हुए। घटना में मिली 70 हजार रुपये की नकदी में से कुछ उन्होंने आपस में बांटा और साहिल का हिस्सा दिलशाद के पास छोड़ दिया। अभियुक्त कामिल और साहिल अपना हिस्सा लेने देहरादून आ रहे थे इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गए। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार आरोपी राहुल और मोहित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को भेजा गया है।
आरोपी के खिलाफ हत्या और लूट के मामले
1
/
बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 25 हजार रू0 नकद, 315 बोर देशी तंमचा, 04 जिंदा और 02 खोखा कारतूस, चोरी की स्कूटी संख्या यूके 07-बीई-9706 बरामद किए गए। वहीं जांच में आरोपी साहिल पर दिल्ली में हत्या तथा बिजनौर में लूट के अभियोग पंजीकृत की जानकारी मिली है।