image: Chardham Yatra 2025 online registration starts

Uttarakhand News: चारधाम यात्रा 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, आधारकार्ड अनिवार्य.. जानिए पूरी डिटेल

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इस बार चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन को आधार कार्ड से लिंक किया गया है.
Mar 20 2025 9:35AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन गुरुवार यानि आज से शुरू हो गए हैं। इस बार चारधाम की यात्रा के लिए 60 प्रतिशत ही रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और 40 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन होंगे। इस बार चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन को आधार कार्ड से लिंक किया गया है.

Chardham Yatra 2025 online registration starts

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 जल्द शुरू होने वाली है, ऐसे में प्रशासन द्वारा यात्रा सम्बंधित सभी आवश्यक कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से पूरा किया जा रहा है. इस बार यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल 2025 को खुलेंगे। इसके बाद केदारनाथ के कपाट 02 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 04 मई 2025 को भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।

आधार कार्ड डिटेल अनिवार्य

चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच प्रशासन ने चारधाम यात्रा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा करने के इच्छुक श्रदालु आज 20 मार्च से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यात्रा के समय श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इस के लिए यात्रा शुरू होने के 15 दिन तक रजिस्ट्रेशन सेंटर 24 घंटे खुले रहेंगे। साथ ही हरिद्वार व ऋषिकेश के साथ यात्रा मार्गों पर भी रजिस्ट्रेशन सेंटर की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। इस बार यात्रा रजिस्ट्रेशन करने के लिए श्रदालुओं के आधार कार्ड डिटेल अनिवार्य है.

आधिकारिक वेबसाइट

चारधाम यात्रा करने के इच्छुक श्रदालु आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। इसके बाद जरूरी जानकारी जैसे नाम,आधार कार्ड, प्रदेश आदि डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home