image: dead body of old man was found inside the house

उत्तराखंड: घर के अंदर से बुजुर्ग का अधखाया शव बरामद, ग्रामीणों में मचा हडकंप

एसडीएम रिंकू सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि घर से एक दिन पुराना शव बरामद हुआ है। शव को किसी जंगली जानवर ने नुकसान पहुंचाया है। शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है।
Mar 23 2025 9:58PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

सल्ट तहसील से एक भयावह खबर सामने आ रही है। यहां एक घर से एक बुजुर्ग का अधखाया शव बरामद हुआ है। आशंका है कि शव को किसी जंगली जानवर ने नुकसान पहुंचाया है। शव को कब्जे में लेकर प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है।

dead body of old man was found inside the house

सल्ट तहसील के बल्ला गांव में यह घटना रविवार को सामने आई। बताया जा रहा है कि मनराल तमोला निवासी गोपाल सिंह (65) बल्ला गांव में दुकान चलाता था। दुकान के पीछे की तरफ उसका आवास था। बताया जा रहा है कि रविवार को ग्रामीणों को गोपाल सिंह का अधखाया शव घर के अंदर मिला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी। वन, राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि शव को जंगली जानवर ने खाया है।

तेंदुए के हमले की आशंका

एसडीएम रिंकू सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि घर से एक दिन पुराना शव बरामद हुआ है। शव को किसी जंगली जानवर ने नुकसान पहुंचाया है। शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। अभी यह पता नहीं चला है कि किस जानवर ने शव को नुक़सान पहुंचाया है। ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि बुजुर्ग पर तेंदुआ ने हमला कर मौत के घाट उतारा है। वन विभाग और प्रशासन अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है और उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। यदि इस घटना में बुजुर्ग पर घर के अंदर तेंदुए के हमले की पुष्टि होती है तो यह पहाड़ के लिए बेहद गंभीर विषय है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home