उत्तराखंड: बाबा तरसेम सिंह का मुख्य हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में जख्मी, पंजाब से हुआ गिरफ्तार
पुख्ता जानकारी मिली कि वह तरनतारन में छिपा हुआ है। इसके बाद नानकमत्ता थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम भेजी गई। मंगलवार की रात एक बजे सरबजीत को तरनतारन से गिरफ्तार कर लिया गया।
Mar 28 2025 11:41AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी सरबजीत को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सरबजीत सिंह पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया था। ढेला पुल और बांसखेड़ा के बीच रास्ते में पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के दोनों घुटनों में गोली लगने से वो घायल हो गया।
Baba Tarsem Singh's main killer Sarabjeet arrested
गौरतलब है कि 28 मार्च 2024 को नानकमत्ता में हुए चर्चित डेरा कार सेवा प्रमुख तरसेम सिंह हत्या मामले के मुख्य शूटर सरबजीत सिंह फरार था। बीते मंगलवार रात को पुलिस ने आरोपी क पंजाब के तरनतारन से पकड़ लिया। इसके बाद रुद्रपुर लाते समय पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को गोली लग गई.
अनियंत्रित होकर पलट गई गाड़ी
SSP मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि बुधवार रात लगभग 10 बजे पुलिस टीम आरोपी को रुद्रपुर ला रही थी. ढेला पुल और बांसखेड़ा के बीच पहुँचते ही गाड़ी का ट्यूबलेस टायर फट गया, और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए पुलिसकर्मी संजय कुमार की पिस्टल छीन ली और गाड़ी से कूदकर गेहूं के खेत में भाग गया। खेत के बीच से वो पुलिस टीम पर गोलीबारी करने लगा, एक गोली पुलिसकर्मी शुभम सैनी के बाएं हाथ के बाजू पर भी लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दोनों घुटनों में गोली लगी। पुलिस ने उसे पकड़कर काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया गया। गाड़ी के पलटने से पुलिसकर्मी धनराज शाह के हाथ में और नानकमत्ता के एसओ उमेश कुमार के सिर में चोटें आई हैं, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं।
तरनतारन में छिपा था आरोपी
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आगे बताया कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया था। इस बीच कई बार सूचनाएं मिलीं, लेकिन वह लगातार अपना स्थान बदलता रहा। हाल ही में पुख्ता जानकारी मिली कि वह तरनतारन में छिपा हुआ है। इसके बाद नानकमत्ता थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम भेजी गई। मंगलवार की रात एक बजे सरबजीत को तरनतारन से गिरफ्तार कर लिया गया।