image: IAS Anand Bardhan became Chief Secretary of Uttarakhand

Uttarakhand News: IAS आनंद बर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, इस दिन करेंगे पदभार ग्रहण

राधा रतूड़ी के बाद IAS आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव घोषित किया गया हैं। 31 मार्च को राधा रतूड़ी की विधाई के बाद 1 अप्रैल को आनंद बर्द्धन मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे।
Mar 28 2025 12:36PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आगामी 1 अप्रैल 2025 को आनंद बर्द्धन पदभार ग्रहण करेंगे।

IAS Anand Bardhan became Chief Secretary of Uttarakhand

आगामी 31 मार्च को राधा रतूड़ी का उत्तराखंड के मुख्य सचिव पद से कार्यकाल समाप्त हो रहा है। CS राधा रतूड़ी के बाद अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव घोषित किया गया हैं। 31 मार्च को राधा रतूड़ी की विधाई के बाद 1 अप्रैल को आनंद बर्द्धन मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन 1992 बैच के IAS अधिकारी हैं। वर्तमान में, वे उत्तराखंड की प्रशासनिक सेवा में सबसे वरिष्ठ IAS अधिकारी भी हैं। उनकी वरिष्ठता के कारण उन्हें मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति दी गई है. आनंद बर्द्धन का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भी नाम सूची में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड में रहकर अपनी सेवाएं देने की इच्छा व्यक्त की है।
दरअसल मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को इससे पहले इस पद पर दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है। आगामी 31 मार्च को मुख्य सचिव के पद से उनकी विधाई हो जाएगी. बताया जा रहा है कि उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन किया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home