image: 3 youths died in Dehradun bike accident

देहरादून में भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराई बाइक.. दो अग्निवीरों सहित 3 की दर्दनाक मौत

पुलिस टीम ने तीनों घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान पहले मोहित ने दम तोड़ा, उसके बाद बुधवार दोपहर आदित्य की भी मौत हो गई और शाम को नवीन ने भी अपनी आखिरी सांस ली....
Apr 3 2025 12:02PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राजधानी देहरादून में फिर से एक भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 युवाओं की दर्दनाक मौत हुई है। इनमें से दो का अग्निवीर में सिलेक्शन हो रखा था, वे ट्रेनिंग पर जाने की तैयारी में थे। वहीं एक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

3 youths died in Dehradun bike accident

जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात सवा दो बजे मोहित, आदित्य और नवीन बाइक से राजपुर से घंटाघर जा रहे थे। राजपुर क्षेत्र में सिल्वर सिटी के पास उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम ने तीनों घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया। रात में ही इलाज के दौरान मोहित ने दम तोड़ दिया। उसके बाद बीते बुधवार दोपहर आदित्य की भी मौत हो गई। शाम को नवीन भी चल बसा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवारों को सौंप दिया। इस दुर्घटना से तीनों परिवारों में मातम छा गया है।

तीनों युवा उत्तरकाशी के थे

सीओ डालनवाला अनुज आर्य के अनुसार ये तीनों मृतक उत्तरकाशी जिले के मूल निवासी थे। जिनमें 20 वर्षीय नवीन पुत्र जयदेव सिंह निवासी नौगांव, 21 वर्षीय मोहित रावत, पुत्र जगमोहन सिंह और 21 वर्षीय आदित्य रावत, पुत्र कमल सिंह दोनों पुरोला निवासी थे। तीनों युवा इन दिनों देहरादून में ही रह रहे थे। मोहित और आदित्य का अग्निवीर में सिलेक्शन हो रखा था, वे ट्रेनिंग पर जाने की तैयारी में थे। जबकि नवीन, सहस्त्रधारा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home