उत्तराखंड: रेलवे ट्रेक पर महिला का शव मिलने से सनसनी, ये बताया जा रहा मौत का कारण
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में गौला बाईपास रोड स्थित स्लॉटर हाउस के पास रेलवे ट्रैक पर सुबह करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच एक अज्ञात महिला शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों रेलवे ट्रेक पर शव मिलने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी।
Apr 17 2025 6:23PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
लालकुआं-हल्द्वानी रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि महिला की मौत रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुई होगी। पुलिस टीम फिलहाल मृतक महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
Dead body found on Lalkuan-Haldwani railway track
जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में गौला बाईपास रोड स्थित स्लॉटर हाउस के पास रेलवे ट्रैक पर सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच एक अज्ञात महिला शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों रेलवे ट्रेक पर शव मिलने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की लेकिन मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। महिला की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि महिला ट्रेन में यात्रा करते समय झटका लगने के कारण गिर गई होगी, जिससे वो ट्रेन की चपेट में आ गई। उसके बाद महिला रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आई, जो दिल्ली से काठगोदाम की ओर जा रही थी। हालांकि, अन्य संभावित कारणों की भी गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी हुई है।
पुलिस जांच जारी
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा मृतक महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ महिला के संबंध में आसपास के थाना चौकी को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत का कारण पता लग पाएगा।