image: Offline registration for Chardham Yatra will start from 28 April

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए इस दिन शुरू होंगे ऑफलाइन पंजीकरण, इन जगहों पर लगेंगे काउंटर

चारधाम यात्रा के लिए इस बार 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन तो 40 प्रतिशत ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। पर्यटन विभाग द्वारा अलग-अलग पड़ावों पर 65 पंजीकरण काउंटर लगाए जाएंगे।
Apr 17 2025 10:43PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराने वाले यात्री अब ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। आगामी 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण भी शुरू हो जाएंगे। उत्तराखंड चारधाम के अलग-अलग पड़ावों पर 65 पंजीकरण काउंटर लगाए जाएंगे।

Offline registration for Chardham Yatra will start from 28 April

पर्यटन विभाग ने आगामी 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च से आधार आधारित ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया था। इसमें अब तक 18 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं, जिनमें से 16741 पंजीकरण विदेशी यात्रियों के शामिल हैं। इस बार 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन तो 40 प्रतिशत ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।

28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शूरू

पर्यटन विभाग द्वारा आगामी 28 अप्रैल से चारधाम यात्रा ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। चारधाम यात्रा के लिए इच्छुक वे श्रदालु जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है वे 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

इन पड़ावों पर लगेंगे 65 पंजीकरण काउंटर

पर्यटन विभाग द्वारा चारधाम यात्रा के अलग-अलग पड़ावों पर 65 पंजीकरण काउंटर लगाए जाएंगे। जिनमें हरिद्वार में 20, ऋषिकेश में 30, हरर्बटपुर (विकासनगर) में 15 पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आज डोईवाला और ऋषिकेश क्षेत्र में कई जगहों पर सूचना संबंधी साइन बोर्ड लगाए गए। सम्बंधित अधिकारियों और चारधाम मार्ग पर पड़ने वाले थानाध्यक्षों को यात्रा के रूटों पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home