Uttarakhand: हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर महिला का बवाल, सरेआम गाड़ियों पर झपटी.. पुलिस को भी नहीं छोड़ा
वायरल विडियो में दिख रहा कि महिला हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर वह लगातार वाहनों पर झपट्टा मार रही है। महिला कभी गाड़ियों के सामने खड़ी होती तो कभी किसी ऑटो के अंदर चली जाती...
Apr 19 2025 7:36PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर एक महिला ने बीती देर शाम जमकर बवाल मचाया। महिला ने वीआईपी घाट के निकट सड़क पर कई वाहनों को रोका और उनके शीशे तोड़ने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है।
Woman created ruckus on Haridwar-Dehradun highway
शुक्रवार को एक महिला की गतिविधियों ने राहगीरों और वाहन चालकों को भयभीत कर दिया। महिला ने वीआईपी घाट के निकट सड़क पर कई वाहनों को रोका और उनके शीशे तोड़ने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वायरल विडियो में दिख रहा कि महिला हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर वह लगातार वाहनों पर झपट्टा मार रही है। महिला कभी गाड़ियों के सामने खड़ी होती तो कभी किसी ऑटो के अंदर चली जाती. महिला ने गाड़ियों के आगे खड़े होकर जाम लगा दिया। सड़क के किनारे खड़े कुछ लोग उसे पागल बता रहे थे, जबकि कुछ का मानना था कि वह नशे में है।
ट्रैफिक पुलिस पर मारा झपटा
डिवाइडर किनारे खड़े लोग उसे मना करते रहे लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी, और जितनी गाड़ियां पहुंची सभी को वह सामने खड़े होकर उन्हें रोकती रही। जो नहीं रुका उस पर वह झपट्टा मारते दिखी। इस पूरी हरकत को रोड किनारे खड़े लोग कैमरे में कैद कर रहे थे। उसी दौरान वहां से एक ट्रैफिक पुलिस का जवान स्कूटी लेकर निकल रहा था, महिला ने ट्रैफिक पुलिस के जवान पर झपटकर उसे रोका। उसके रुकते ही वह सीधे स्कूटी पर सवार हो गई। पुलिस कर्मी महिला को बीच हाईवे से लेकर आगे बढ़ा तब जाकर यातायात सुचारु हो सका। जानकारी मिली है उक्त महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा महिला से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। विडियो देखिए।