Uttarakhand Board Results: बस चालक के बेटे बने 12वीं टॉपर, आयुष रावत ने प्राप्त किया तीसरा स्थान
आयुष ने सरस्वती विद्या मंदिर आवास-विकास ऋषिकेश से अपनी 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है। आयुष ने राज्य में तीसरे नंबर पर टॉप कर परिजनों और अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है।
Apr 19 2025 5:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। ऋषिकेश के आयुष रावत ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है।
Uttarakhand Board Results 2025
उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में ऋषिकेश के आयुष रावत ने 500 में से 484 अंक हासिल किए हैं। अंकित ने अपनी कड़ी मेहनत से 12वीं बोर्ड परीक्षा में 96.80 फीसदी नंबर हासिल कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। आयुष ने इससे हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया था।
रोडवेज बस चालक हैं पिता
आयुष ने सरस्वती विद्या मंदिर आवास-विकास ऋषिकेश से अपनी 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है। आयुष ने राज्य में तीसरे नंबर पर टॉप कर परिजनों और अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है। आयुष अपने परिवार के साथ कुछ समय पहले तक आदर्श ग्राम (पुष्कर मंदिर रोड) में किराये के मकान पर रहते थे। कुछ दिन पहले वे लोग डोईवाला में नये मकान में शिफ्ट हुए हैं। आयुष के पिता बालम सिंह रावत उत्तराखंड रोडवेज के ऋषिकेश डिपो में चालक पद पर हैं, वहीं उनकी माता अनीता रावत गृहिणी हैं।आयुष की दो बड़ी बहनें भी हैं।
आयुष बताते हैं उन्हें किताबे पढ़ना बेहद पसंद है, वे पुस्तकों को अपना दोस्त मानते हैं। आयुष सोशल मीडिया से दूर रहकर पुस्तक अध्ययन को सफलता का मूल मंत्र मानते हैं। आयुष ने कहा कि वह सोशल मीडिया का सीमित प्रयोग करते हैं, अधिकांश समय पुस्तक अध्ययन में बिताते हैं।