उत्तराखंड: आत्महत्या के प्रयास की कोशिश नाकाम, सूचना मिलते ही रेस्क्यू कर पुलिस ने बचायी जान
युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा 19 अप्रैल को घर से बिना बताए कहीं चला गया था। वे काफी समय से उसकी तलाश कर भी कर रहे थे। युवक के सकुशल रेस्क्यू के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
Apr 22 2025 7:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
क्षेत्र समीप मलारी रोड स्थित द्रोणागिरी व्यू प्वाइंट पर एक युवक आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सकुशल रेस्क्यू के बाद युवक की जान बचाई। इसके बाद युवक को ज्योर्तिमठ कोतवाली लाया गया, जहां आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया।
Police Saved life of 19 year old youth
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत के अनुसार सोमवार को 112 आपातकालीन सेवा के माध्यम से कोतवाली ज्योर्तिमठ को एक सूचना प्राप्त हुई कि मलारी रोड स्थित द्रोणागिरी व्यू प्वाइंट पर एक व्यक्ति आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है। सूचना पर कोतवाली ज्योर्तिमठ के प्रभारी निरीक्षक स्वयं मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे और उसे समझा-बुझाकर नीचे ले आए। युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा 19 अप्रैल को घर से बिना बताए कहीं चला गया था। वे काफी समय से उसकी तलाश कर भी कर रहे थे। युवक के सकुशल रेस्क्यू के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
पहले भी हो चुकी है दो मौतें
बीते दिनों इस ही स्थान के समीप एक जली हुई कार में महिला का शव और नजदीक की खाई में गिरा एक युवक का शव भी मिला था। पुलिस ने उन दिनों जब मामले की तहकीकात शुरू की तो कई प्रकार के तथ्य निकाल कर सामने आए थे। लगातार एक माह के अंदर ही दो मौतें और एक युवक की आत्महत्या करने की खबर आई है। हालांकि युवक को पुलिस टीम द्ववारा मौके पर बचा लिया गया है।