image: Badrinath Doors open for pilgrims for 2025

Chardham Yatra 2025: खुल गए बदरी विशाल के कपाट, अखंड ज्योति दर्शन के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालु

उत्तराखंड के तीन धामों के कपाट खुलने के बाद आज 4 मई की सुबह बदरीनाथ धाम के भी कपाट खुल गए हैं...
May 4 2025 8:26AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बदरीनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6 बजे पूरे विधि-विधान और 'बदरी विशाल की जय' के जयकारों के साथ खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के दौरान सेना के बैंड की मधुर धुनों के साथ श्रद्धालुओं की भगवान बद्री विशाल के जयकारों की ध्वनि पूरे बद्रीनाथ धाम में गूँज उठी।

Badrinath Doors open for pilgrims for 2025

राज्य के चारों धामों में से तीन धामों के कपाट पहले की खुल चुके हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को और केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई को अक्षय तृतीया पर खोल दिए गए थे। तीन धामों के कपाट खुलने के बाद आज 4 मई की सुबह बदरीनाथ धाम के भी कपाट खुल गए हैं।

40 कुंतल फूलों से सजा बदरीनाथ धाम

Badrinath Dham decorated with 40 quintals of flowers
1 /

आज (रविवार) सुबह 6 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और बदरी विशाल के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं। कपाट खोलने के समय बदरीनाथ धाम को 40 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। इस दौरान गढ़वाल राइफल्स ने भगवान बदरीनाथ को समर्पित धुनें बजाई, साथ ही श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई। आज ब्रह्ममुहूर्त के समय बदरीनाथ में गणेश पूजन और द्वार पूजा की गई।

अखंड ज्योति के दर्शन के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालु

Badrinath Doors open
2 /

बदरीनाथ के कपाट खुलने पर अखंड ज्योति का भी बड़ा महत्त्व है। बदरीनाथ के कपाट खुलने पर यहां छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं। बदरीनाथ धाम में अखंड ज्योति के दर्शन के लिए करीब 10 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचे हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के इस विशेष मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बदरीनाथ पहुंचे। उन्होंने कपाट खुलने के बाद बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

प्लास्टिक मुक्त होगी यात्रा

Badrinath Yatra will be plastic free
3 /

चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बदरीनाथ यात्रा को प्लास्टिक मुक्त बनाने यात्रा के पड़ावों पर स्थित होटल और ढाबा संचालकों से प्लास्टिक का उपयोग न्यूनतम करने की अपील की है। उन्होंने प्रतिष्ठानों को स्वच्छ रखने के लिए भी निर्देशित किया है। कर्णप्रयाग, गौचर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, ज्योतिर्मठ, गोविंदघाट और पांडुकेश्वर के होटलों के संचालकों को अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करने और फायर सिलिंडर रखने के आदेश दिए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home