पहाड़ के युवा की अहमदाबाद में नृशंस हत्या, सड़क किनारे नग्न हालत में मिला शव!
एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के युवा की अहमदाबाद में नृशंस हत्या कर दी गई है।
Oct 4 2018 5:28AM, Writer:आदिशा
पहाड़ के कई युवा नौकरी की तलाश में शहरों या फिर विदेशों में जाते हैं। लेकिन वो वहां किस तरह की ज़िंदगी जी रहे हैं, ये तो वो ही जानते हैं। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में पहाड़ के युवा की नृशंस हत्या कर दी गई है। इस खबर के बाद से उत्तराखंड के टनकपुर के थ्वालखेड़ा में हड़कंप मच गया। एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक थ्वालखेड़ा के एक युवा की अहमदाबाद में नृशंस हत्या कर दी गई। थ्वालखेंड़ा के दीपक महर बीते दस सालों से अहमदाबाद की एक कंपनी में नौकरी कर रहे थे। मंगलवार अहमदाबाद पुलिस ने दीपक के बड़े भाई डिगर सिंह को फोन किया और बताया कि दीपक की मौत हो गई है। इसके बाद तो डिगर सिंह के पैरों तले जमीन खिसक गई। वो अपने चचेरे भाई अर्जुन सिंह को लेकर अहमदाबाद पहुंचे। वहां पहुंचने पर पता चला कि दीपक की किसी ने हत्या कर दी है।
यह भी पढें - Video: चमोली जिले में खौफनाक हत्याकांड, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मार डाला
सूत्रों के मुताबिक दीपक महर की गला घोंटकर हत्या की गई है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं पाया है। दीपक शादीशुदा था और उसका एक तीन साल का बेटा है। जरा सोचिए उस परिवार पर क्या बीत रही होगी ? पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और थ्वालखेड़ा में मातम का माहौल है। जरूरी कार्रवाई करने के बाद दीपक के शव को अहमदाबाद से टनकपुर लाया जा रहा है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि दीपक परिवारवालों ने हत्या की सूचना दी थी और अहमदाबाद पुलिस से इस बारे में लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। पहाड़ के कई युवा हर साल उत्तराखंड छोड़कर नौकरी की तलाश में बाहर के शहरों में जाते हैं। आंखों में कई सपने सजाकर वो बाहर तो चले जाते हैं लेकिन सपनों का इस तरीके जब दुखद अंत होता है तो हैरानी होती है। देखना है कि इस मामले में पुलिस की रिपोर्ट आगे क्या कहती है।