image: these candidate will not fight electon in uttarakhand local body election

उत्तराखंड निकाय चुनाव: नहीं लड़ पाएंगे ये प्रत्याशी..कहीं नामांकन खारिज, किसी पर लगा बैन

उत्तराखंड निकाय चुनाव के रण में हर दिन एक नई तस्वीर सामने आ रही है। इस बीच हम आपको उन लोगों की लिस्ट दिखा रहे हैं, जो इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे।
Oct 25 2018 11:23AM, Writer:कपिल

उत्तराखंड निकाय चुनाव में 27 अक्टूबर का दिन नामांकन वापसी के लिए रखा गया है। लेकिन इससे पहले अलग अलग पार्टी उम्मीदवार अपने पक्षमें निर्दलीय उम्मीदवारों को बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। खैर नामांकन पत्रों की वासी के बाद ही इस चुनाव की असल स्थिति साफ हो सकेगी लेकिन नामांकन पत्रों की जांच के पहले दिन रुद्रपुर में मेयर पद की निर्दलीय उम्मीदवार ममता रानी का नामांकन रद्द किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने इनका नामांकन अस्वीकृत किया है। खटीमा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए उठने वाली निर्दलीय प्रत्याशी अनुसुया राणा का भी नामांकन खारिज हो गया है। अनुसूया पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी सोनी राणा को अपना समर्थन दे चुकी हैं। उधर रुद्रपुर में बीजेपी के बागी और मेयर पद के निर्दलीय प्रतियाशी सुरेश कोली के नामांकन पर भी तलवार लटक रही है।

इससे पहले निर्वाचन आयोग 23 लोगों की लिस्ट जारी कर चुका है। पिछले निकाय चुनाव में चुनावी खर्च का ब्यौरा ना देने पर 23 लोगों पर 6 साल का बैन लगा है। एक वेबसाइट के मुताबिक इन लोगों की लिस्ट भी हम आपको बता रहे हैं।
1- सबसे पहले नगर पालिका पौड़ी की ये लिस्ट देखिए।
यशपाल निवासी लोवर चोपड़ा
मुकेश चंद्र ग्राम बैज्वाड़
नसीमा बेगम निवासी लोअर बाजार
रमेश चंद्र निवासी लक्ष्मी नारायण मंदिर
माधुरी थपलियाल निवासी डिप्टी धारा पौड़ी

2- अब नगर पालिका श्रीनगर की लिस्ट देखिए
दीपक पंवार निवासी नर्सरी रोड
ताजवर सिंह निवासी तिवारी मोहल्ला
मोहम्मद तेहसीन निवासी गणेश बाजार
सुषमा नौटियाल निवासी भक्तियाना
3- नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक की लिस्ट
गोपाल निवासी किरमोला
संजीव सिंह नेगी निवासी जौंक स्वर्गाश्रम
इंदु देवी निवासी स्वर्गाश्रम जौंक

4- नगर निगम कोटद्वार
विद्या देवी निवासी गाड़ीघाट
कुसुम देवी निवासी आम पड़ाव
अंकुर त्यागी निवासी सिद्धबली मार्ग
किशोर कोटनाला निवासी काशीरामपुर पनियाली
शरीफ अहमद निवासी लकड़ी पड़ाव
नीरज निवासी गोविंदनगर
महेश चंद्र अग्रवाल निवासी गोविंदनगर
बलराम निवासी नयागांव देवी रोड
गुलजार अहमद निवासी सुमन मार्ग
अर्जुन कुमार निवासी जयानंद भारती मार्ग
फिरोजुद्दीन निवासी सिनेमा मार्ग कोटद्वार।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home