Video: नई टिहरी के पुलिस अफसर का वीडियो वायरल, सरेआम दे रहे हैं गालियां? देखिए
नई टिहरी के कोतवाल सुंदरम् शर्मा के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा उमड़ पड़ा है। दरअसल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे हम आपको भी दिखा रहे हैं।
Nov 27 2018 3:52PM, Writer:कपिल
नई टिहरी के कोतवाल सुंदरम् शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये बवाल इतना बढ़ रहा है कि स्थानीय लोगों ने ही कोतवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कुछ सामाजिक संगठन भी उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं। वीडियो में कोतवाल सरेआम किसी को गाली देते दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आखिर कोतवाल को गाली देने का अधिकार किसने दिया? अगर कोई सरकारी काम में बाधा डाल रहा है, तो न्याय सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन ये कौन सा तरीका है कि कोतवाल खुलेआम ही गाली गलौच पर उतर आए ? बताया जा रहा है कि ये वीडियो निकाय चुनाव के दौरान का ही है। लोगों की शिकायत है कि आए दिन नई टिहरी कोतवाल लोगों के साथ अभद्रता करते रहते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस वजह से लोग कोतवाल सुंदरम शर्मा को हटाने की मांग कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं। अब सवाल है कि आगे क्या होगा ? फिलहाल ये वीडियो देखिए।