image: tiger in cctv footage of srinagar garhwal

उत्तराखंड: श्रीनगर के होटल में बेखौफ होकर घुसा बाघ, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो

श्रीनगर गढ़वाल में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यहां एक होटल में बाघ घुस आया।
Nov 28 2018 7:37AM, Writer:आदिशा

जंगल कट रहे हैं और जानवर अपने घरौंदों को छोड़कर इंसानी बस्ती में दस्तक दे रहे हैं। इसका एक नज़ारा श्रीनगर गढ़वाल में देखने को मिला है। श्रीनगर के ही एक फेसबुक पेज ‘बदलता श्रीनगर’ ने एक होटल की सीसीटीवी फुटेज अपलोड की है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर के उर्वशी होटल का ये नज़ारा है। तड़के 4 बजे के करीब इस होटल में बाघ घुस आया और दबे पांव कुछ तलाशने लगा। ये वास्तव में हैरान कर देने वाला वीडियो है क्योंकि ये तस्दीक कर रहा है कि किस तरह से इंसानी बस्तियों में जानवर अब दखल दे रहे हैं। शुक्र ये रहा कि उस वक्त बाघ के सामने कोई शख्स नहीं आया, वरना मामला बड़ा हो सकता था। जंगलों में आग रही है, पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, तो जानवर कहां जाएंगे ?

यह भी पढें - Video: नई टिहरी के पुलिस अफसर का वीडियो वायरल, सरेआम दे रहे हैं गालियां? देखिए
अब इस बाघ का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, तो जरूरत इस बात की है कि वन विभाग की टीम इसे हल्के में ना ले, बल्कि संवेदनशीलता को समझे। बाघ होटल के रिसेप्शन से अंदर घुस रहा है और दिख रहा है कि वो शायद शिकार की तलाश में वहां आया है। बाघ को महफूज जगह पर ले जाने की ज़रूरत है ताकि इंसान भी खुद को महफूज़ महसूस कर सके।

आज सुबह श्रीनगर के घसिया महादेव के निकट एक होटल में बाघ घुस आया। होटल का नाम उर्वशी बताया जा रहा है।

बाघ का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया

देखें।

Posted by बदलता श्रीनगर on Tuesday, November 27, 2018


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home