image: new year party in harshil

पहाड़ की खूबसूरत वादियों में कीजिए नए साल का स्वागत, तैयार है हर्षिल..आप भी चले आइए

बर्फ से ढकी पहाड़ की वादियां हों, सामने पहाड़ का खूबसूरत संगीत बज रहा हो, चाय की गर्म प्याली साथ में हो और इस तरह आप नए साल का स्वागत करें..तो कैसा रहेगा?
Dec 3 2018 7:52AM, Writer:रश्मि पुनेठा

हर कोई चाहता है कि नए साल को यादगार बनाया जाए, जिससे आने वाला साल अच्छा बीते। यूं तो लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं लेकिन यकीन मानिए अगर आप बर्फ से ढके पहाड़ की शांत वादियों के बीच बैठे हों, पहाड़ी संगीत की धुन आपको कानों में समा रही हो, साथ में पहाड़ का लजीज़ खाना और रहने की बेहतरीन व्यवस्था हो...तो बात कुछ और ही होगी।
इसी कड़ी में पहाड़ के युवाओं ने एक बेहतरीन पहल की है। इस बार हर्षिल घाटी की तरफ देश-दुनिया का ध्यान खींचने की कोशिश की गई है, वो भी बेहद कम कीमत पर। ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए वास्तव में ये पल यादगार रहने वाला है। सिर्फ 3 हजार रुपये से इस पूरे प्लान की शुरुआत की गई है।
अगर आप भी इस खूबसूरत सफर के साथ जुड़ना चाहते हैं तो 7310973637, 8287040885 नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
आइए आपको बताते हैं कि सिर्फ इतनी कीमत में आपको क्या क्या मिलने वाला है।

यह भी पढें - देहरादून में यहां मिल रहे हैं सस्ते घर और ज़मीन, कम कीमत में लीजिए अपना आशियाना
हर्षिल घाटी के बीचों बीचे धराली गांव में नदी किनारे आयोजन स्थल तैयार किया जाएगा
ये वो घाटी है, जहां बॉलीवुड फिल्म राम तेरी गंगा मैली फिल्म की शूटिंग हुई थी।
रहने के लिए होटल और सभी सुविधाओं से लैस टेंट में व्यवस्था की गई है। जो जहां रहना चाहता है, वो वहां रह सकता है।
गंगोत्री के शीतकालीन पड़ाव मुखबा गांव तक ट्रैकिंग होगी।
सुबह सुबह योगा सेशन कराए जाएंगे।
उत्तरकाशी झील में बोटिंग करवाई जाएगी।
बोन फायर, हर तरह का स्वादिष्ट भोजन।
केक सेरेमनी, मंगल गीतों के साथ नए साल का आगाज़ होगा।
स्थानीय बैंड ‘मंत्रमुग्ध’ के द्वारा लाइव परफॉर्मेंस होगी, जिससे शाम का माहौल और भी ज्यादा खुशनुमा हो।
एक बार फिर से बता दें कि अगर आप नए साल पर एक यादगार पल का हिस्सा बनना चाहते हैं तो 7310973637, 8287040885 नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home