शाहिद कपूर को भा गईं उत्तराखंड की वादियां, एक बार फिर से पहाड़ों में करेंगे शूटिंग
बत्ती गुल मीटर चालू के बाद शाहिद कपूर एक बार फिर से उत्तराखंड आ रहे हैं। फिर से एक फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है।
Jan 3 2019 9:03AM, Writer:कोमल
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को खूब भा रही हैं। बॉलीवुड हो या फिर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री, उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्रीज की फेवरेट लोकेशंस में शुमार हो चुका है। वहीं खबर है कि फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर एक बार फिर उत्तराखंड आने वाले हैं। अपनी अगली फिल्म की लोकेशन के लिए शाहिद ने उत्तराखंड को चुना है। इस फिल्म का नाम कबीर सिंह है, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही देहरादून में होगी, जिसके लिए शाहिद कपूर दून आने वाले हैं। फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाली इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट नजर आएंगी। ये पहला मौका होगा जब दर्शकों को शाहिद और कियारा आडवाणी एक साथ स्क्रिन शेयर करते दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होने जा रही है।
यह भी पढें - देहरादून के सुमित ने 16 लाख की नौकरी छोड़ी, अब गरीबों के लिए कर रहे हैं बेमिसाल काम
पांच दिन तक फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में होगी। मसूरी, कैंपटी फॉल और देहरादून में फिल्म की शूटिंग होनी है। ये फिल्म इसी साल 21 जून को रिलीज होगी। आपको बता दें कि इससे पहले शाहिद कपूर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में नजर आए थे, जिसकी ज्यादातर शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी में हुई थी। फिल्म को लेकर उत्तराखंडवासियों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला था। स्थानीय कलाकारों को भी इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला था। अब एक बार फिर से शाहिद उत्तराखंड आ रहे हैं और यहां अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगे। कुल मिलाकर कहें तो बॉलीवुड के लिए उत्तराखंड बेहतरीन लोकेशन साबित हो रहा है। बीते एक साल में देखने को मिला है कि यहां कई फिल्मों की लगातार शूटिंग हुई है। बड़े बड़े डायरेक्टर और एक्टर्स यहां शूटिंग के सिलसिले में आ रहे हैं।