DM दीपक रावत ने गैस एजेंसी पर मारा छापा, मौके पर हुआ बड़ा खुलासा
एक बार फिर से उत्तराखंड के तेज-तर्रार डीएम कहे जाने वाले दीपक रावत ने एक बड़ा खुलासा कर के सभी को हैरान कर दिया।
Jan 12 2019 10:31AM, Writer:कोमल
अगर आप भी घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ता हैं तो ये खबर आपके लिए है। अपने सिलेंडर की सील जरूर चेक करें और साथ ही वजन भी...क्योंकि हरिद्वार में गैस सिलेंडरों की सप्लाई में अनियमितता मिली है। जांच के दौरान यहां कई सिलेंडरों की सील टूटी मिली, साथ ही सिलेंडर का वजन भी कम निकला। गैस एजेंसी संचालकों की मनमानी किसी से छुपी नहीं है। उत्तराखंड में सिलेंडरों में गैस कम होने और सिलेंडर डिलीवरी में फर्जीवाड़े की शिकायतें अक्सर मिलती रही हैं। ऐसा ही मामला हरिद्वार में सामने आया। जहां छापे के दौरान गैस एसेंजी संचालकों की करतूत सामने आने पर डीएम दीपक रावत का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। दरअसल डीएम दीपक रावत दयानंद स्टेडियम के पास स्थित सिद्धि विनायक गैस एजेंसी पर छापा मारने पहुंचे थे। उन्होंने रजिस्टर चेक किया तो उसमें गैस सिलेंडर की डिलीवरी डेट और प्राप्ति डेट में अंतर दिखा। आगे पढ़िए
यह भी पढें - उत्तराखंड के दो जिंदादिल अधिकारी अब एक ही जिले में आ गए, फिर दोहराएंगे इतिहास
रजिस्टर में फर्जी उपभोक्ताओं के नाम दर्ज होने के शक में डीएम ने रजिस्टर जब्त कर लिया। गोदाम में रखे सिलेंडर चेक किए गए तो 13 घरेलू और 9 कमर्शियल सिलेंडरों की सील टूटी मिली। 8 सिलेंडरों का वजन कराने पर उनमें 200 से एक किलोग्राम तक गैस कम निकली। डीएम ने खुद गैस सिलेंडर ले जाने वाले उपभोक्ताओं से भी डिलीवरी चार्ज वसूले जाने पर गैस एजेंसी संचालक को खूब फटकारा। उन्होंने चार्ज के तौर पर लिए गए रुपये उपभोक्ताओं को लौटाने के भी निर्देश दिए। सिलेंडरों का वजन कम मिलने पर डीएम ने संचालक का चालान किए जाने के निर्देश डीएसओ को दिए। डीएम की इस कार्रवाई के बाद गैस एजेंसी संचालकों में हड़कंप मचा है। इस तरह की कार्रवाई प्रदेश के दूसरे जिलों में भी होनी चाहिए, ताकि एजेंसी संचालकों की मनमानी पर रोक लग सके।