टायर में छुपा रखा था 2.5 करोड़ का कैश..ब्लेड से काटा तो निकले दो-दो हजार की गड्डियां..देखिए
बंगलुरु में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने एक शख्स से 2 करोड़ 30 लाख की रकम बरामद की। ये कैश गाड़ी की स्टेपनी में छुपाकर रखा गया था। देखिए वीडियो
Apr 24 2019 12:03PM, Writer:आदिशा
लोकसभा चुनाव में काले धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए आयकर विभाग की छापेमारी जारी है, तो वहीं आयकर विभाग की नजरों से काले धन को बचाने के लिए लोग अपने-अपने जुगाड़ लगा रहे हैं, हालांकि ज्यादातर लोगों की अक्लमंदी काम नहीं आ रही है, क्योंकि काले धन को ठिकाने लगाने के ये फंडे अब पुराने हो गए हैं और इनके बारे में जितना अपराधी जानते हैं, उससे ज्यादा पुलिस और आयकर विभाग की टीम को पता है...यानि तू डाल-डाल..मैं पात-पात....अब बेंगलुरु में ही देख लीजिए यहां काले धन को ठिकाने लगाने के लिए एक शख्स ने अनोखी ट्रिक लगाई थी, लेकिन उसकी ये तरकीब काम नहीं आई। ये शख्स गाड़ी में रखे स्पेयर टायर में करोड़ों की रकम लेकर जा रहा था। इन नोटों को गाड़ी के टायर के अंदर कुछ इस तरह छुपा कर रखा गया था, कि किसी की नजर ना पड़े...पर आयकर विभाग की टीम टायर को देखते ही भांप गई थी कि कुछ तो गड़बड़ है।आगे देखिए वीडियो
विभाग की टीम ने जैसे ही टायर को काटा, उसके अंदर से नोटों की गड्डियां निकल-निकल कर गिरने लगीं। टायर में 2.30 करोड़ का कैश भरा मिला। सभी नोट 2000 रुपये के थे। इन नोटों को गाड़ी के टायर के अंदर छुपा कर रखा था। जानकारी के मुताबिक इतनी बड़ी मात्रा में कैश बेंगलुरु से शिवमोगा ले जाया जा रहा था। पहले ये नजारा देख लीजिए।
आपको बता दें कि 16वीं लोकसभा का कार्यकाल तीन जून 2019 को समाप्त हो रहा है। इससे पहले लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जानी है। लोकसभा चुनाव के दो चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। अंतिम और सातवें चरण का मतदान 19 मई को संपन्न हो जाएगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे देश में काले धन पर आयकर की छापेमारी जारी है। इसी क्रम में शनिवार को आयकर विभाग की टीम ने कर्नाटक और गोवा राज्यों से कुल 4 करोड़ से भी ज्यादा का कैश बरामद किया है। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति की गाड़ी में रखे स्पेयर टायर से लगभग 2.30 करोड़ के कैश बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की गाड़ी से करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं, वो रकम को लेकर सही-सही जानकारी नहीं दे पाया, जिस वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रकम जब्त कर ली है।