उत्तराखंड बोर्ड...पहाड़ की शताक्षी तिवारी ने 12 में किया टॉप..98 फीसदी नंबर
उत्तराखंड बोर्ड में बेटियों ने परचम लहराया है। 12 वीं कक्षा के परिणामों में उत्तरकाशी की शताक्षीने 98 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।
May 30 2019 1:52PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड बोर्ड में बेटियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में अनन्ता सकलानी ने बाजी मारी है तो 12 वीं में शताक्षीतिवारी ने अव्वल नंबर हासिल किया है। एसबी एमआइसी चिन्यालीसौंण की शताक्षी तिवारी ने 12वीं में 98.0 फीसद अंक लाकर टॉपर बनी है। इसके अलावा एमबी एमआइसी चिन्यालीसौंण के छात्र सक्षम ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर 12वीं में दूसरा स्थान हासिल किया है। जीआइसी पिथौरागढ़ के छात्र हरीश सिंह बोहरा ने 12वीं 96.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं। सबसे सुखद बात ये है कि उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में बेटियों ने अव्वल नंबर हासिल किए हैं। इस बार उत्तराखंड में हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 76.43 रहा है। इसके अलावा इंटरमीडिएट में 82.47 फीसदी बच्चों ने कामयाबी हासिल की। इस बार बोर्ड परीक्षाओं ने बागेश्वर जिला नंबर एक पोजीशन पर रहा है। बागेश्वर के करीब 85.99 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा पास की है। 12वीं में कौन टॉप -10 में शामिल हुआ है..आगे देखिए
यह भी पढें - अनन्ता सकलानी ने किया कमाल..10वीं बोर्ड में 99 फीसद नंबर..IAS बनना चाहती हैं
शताक्षी तिवारी-SVMI चिन्यालीसौण उत्तरकाशी -98 फीसदी
सक्षम- SVMI चिन्यालीसौण उत्तरकाशी - 97.80 फीसदी
हरीश बोहरा- GIC पिथौरागढ़-96.80 फीसदी
आशीष पुंडीर- SVM इंटर कालेज मायापुर हरिद्वार-96.20 फीसदी
शीतल SVMI चिन्यालीसौण, उत्तरकाशी - 95.80 फीसदी
अजय विक्रम सिंह बिष्ट-सुमन ग्रामर इंटर कालेज, उत्तरकाशी- 94.40 फीसदी
अनुपम कंडियाल- SVM इंटर कालेज पुरोला, उत्तरकाशी - 95.20 फीसदी
दक्षता तिवारी- SVM इंटर कालेज, हरिद्वार - 95 फीसदी
गौतम खाटी - केएन उप्रेती गवर्नमेंट मॉडल इंटर कालेज, पिथौरागढ़ - 95 फीसदी
अक्षय बोरा -KMSB हिमालया इंटर कालेज, पिथौरागढ़- 95 फीसदी
हर्षवर्धन वर्मा - एसवीएम इंटर कालेज - 94.80
मोहित नेगी -जय मोहन इंटर कालेज, नैनीताल -94.60