image: STORY OF ANANTA SAKLANI

अनन्ता सकलानी ने किया कमाल..10वीं बोर्ड में 99 फीसद नंबर..IAS बनना चाहती हैं

देहरादून की अनंता ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया है, वो बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं।
May 30 2019 1:02PM, Writer:कोमल नेगी

हमेशा की तरह इस बार भी पहाड़ की बेटियों ने कमाल कर दिया। उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में इस बार भी लड़कियां, लड़कों पर भारी पड़ीं। अपनी मेहनत के दम पर बेटियों ने दोबारा इतिहास रच दिया। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजों में पिछली बार की तरह इस बार भी बेटियां अव्वल रही हैं। उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं परीक्षा टॉप की है अनंता सकलानी ने, जो कि देहरादून की रहने वाली हैं। होनहार अनंता नें 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 99 फीसद अंक हासिल कर अपने माता-पिता और जिले को गौरवान्वित किया है। अनंता ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 में से 495 अंक हासिल किए। 10वीं टॉप करने वाले दूसरे छात्र हैं अर्पित जो कि ऋषिकेश के रहने वाले हैं। तीसरा स्थान भी पहाड़ की बेटी ने ही हासिल किया है, इनका नाम है सुरक्षि गहतोड़ी, वो सितारगंज की रहने वाली हैं। बता दें कि पिछली बार भी बोर्ड परीक्षा में बेटियां अव्वल रही थीं। देहरादून की अनंता ने जिले को गौरवान्वित किया है, उन्होंने साबित कर दिया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं, अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो तो कठिन लक्ष्य को भी आसानी से हासिल किया जा सकता है। अनंता दून के नथुवाला की रहने वाली हैं। वो सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा हैं। अनंता के पिता और माता, दोनों ही टीचर हैं ऐसे में बेटी को घर पर पढ़ाई के लिए अच्छे माहौल के साथ ही प्रोत्साहन भी खूब मिला। बेटी की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अनंता ने बताया कि अभी ये शुरुआत है उन्हें आगे होने वाली परीक्षाओं में भी खूब मेहनत करनी है। वो बड़े होकर आईएएस बनना चाहती हैं, ताकि समाज की भलाई में योगदान दे सकें। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। अनंता को राज्य समीक्षा की तरफ से भी ढेर सारी शुभकामनाएं...तुम यूं ही अनंत सफलता हासिल करती रहो अनंता।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home