image: virendra sehwag in rishabh pant

पहाड़ के ऋषभ पंत को सहवाग ने कहा-ये बनेगा ओपनर..वर्ल्ड कप में बताई ये बात..देखिए

पहाड़ के ऋषभ पंत इस वक्त वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे हैं। इस बीच वीरेन्द्र सहवाग ने उन्हें भविष्य का ओपनर करार दिया है...देखिए वीडियो
Jul 4 2019 6:55PM, Writer:आदिशा

पहाड़ के ऋषभ पंत वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हो रहे हैं। उनके खेल के मुरीद खुद वीरेन्द्र सहवाग भी हैं और कई बार वो इस बात को बता भी चुके हैं। जिस दौरान ऋषभ पंत का वर्ल्ड कप में सलेक्शन नहीं हुआ था तो सहवाग ने ही पंत को लेकर वकालत की थी। आखिरकार पंत का वर्ल्ड टीम में सलेक्शन हुआ तो वीरू भी खुश नजर आए। अब वर्ल्ड कप चल रहा है और वीरू खुद वहां पर कमेंटेटर के रूप में मौजूद हैं। भारत-बांग्लादेश मैच में ऋषभ पंत ने धमाकेदार 48 रनों की पारी खेली तो सहवाग खुश हो गए। मैच के बाद एंकर ने सहवाग से पूछा कि क्या रोहित शर्मा की जगह ऋषभ पंत को ओपनर लाना चाहिए। इसके जवाब में सहवाग ने बड़ी दिलचस्प बात बताई। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि ऋषभ पंत में उन्हें भविष्य का ओपनर करार दे दिया..खुद देखिए वीडियो

सहवाग एंकर का जवाब देते हुए कह रहे हैं कि ऋषभ पंत को ओपनर रखा जाना चाहिए लेकिन कुछ वक्त के बाद...निश्चित तौर पर ऋषभ पंत के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और आने वाले वक्त में इसका फायदा उन्हें मिल सकता है। आपको बता दें कि ऋषभ मूल रूप से उत्तराखंड के गेंगोलीहाट के हैं और उनका परिवार इस वक्त रुड़की में रह रहा है। देखिए वीडियो

CWC19: Sehwag on Pant as opener

🇮🇳 Virender Sehwag is convinced that Rishabh Pant will be a fantastic opener for India in the future.



Is the future now? 🤔

Posted by ICC Cricket World Cup on Sunday, June 30, 2019


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home