उत्तराखंड: सैलाब में बह गई कार, पति-पत्नी समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत..देखिए वीडियो
उत्तराखंड के रामनगर में जो कुछ भी हुआ है, वो हैरान कर देने वाला है। हादसे में 3 लाश बरामद हो गई हैं। अभी भी एक दंपति लापता है। देखिए वीडियो
Aug 20 2019 12:01PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। नदियों-गदेरों का जलस्तर बढ़ गया है। जिस वजह से हादसे हो रहे हैं। हादसे की हालिया घटना रामनगर में सामने आई। जहां पर्यटकों की इनोवा कार धनगढ़ी नाले में बह गई। इस हादसे में अब तक कुल तीन लाशें बरामद की गई हैं। पहला शव शिखा गर्ग का था, जो कि हादसे वाले दिन बरामद हुआ। शिखा गर्ग का बेटा इस दुनिया में मां के बिना अकेला रह गया है। इसके अलावा दुखद बात ये भी है कि इस हादसे में एक दंपति के शव भी बरामद किए गए हैं। हादसे के अगले दिन सुबह साढ़े सात बजे रचना केडिया की लाश कोसी नदी में बरामद हुई। रचना के पति विकास केडिया की लाश घटनास्थल से 12 किलोमीटर की दूरी पर बरामद हुई। बताया जा रहा है कि विकास केडिया दिल्ली में कारोबार करते थे। रचना केडिया और शिखा गर्ग दोनों सगी बहनें थी। अपने लाडले को बचाने के लिये शिखा ने जान गंवा दी। इसके अलावा एक दंपत्ति लापता है। इस हादसे में ड्राइवर की भी बड़ी गलती है। जानिए आखिर क्यों
यह भी पढें - वन मंत्री हरक सिंह रावत को हाथी के सामने छोड़कर भागे सुरक्षाकर्मी, जोड़ने पड़े हाथ
हादसे का शिकार हुए पर्यटक दिल्ली से नैनीताल घूमने आए थे। कार में ड्राइवर समेत कुल 8 लोग सवार थे। रविवार की शाम 5 बजे दिल्ली में रहने वाले विकास केडिया अपनी पत्नी रचना, बेटी सुहानी संग इनोवा कार से मरचूला स्थित रिजॉर्ट जा रहे थे। कार में उनका साढू सुधीर गर्ग, उनकी पत्नी शिखा गर्ग, और बेटा अर्पित भी थे। कार को सोनू नाम का ड्राइवर चला रहा था। जैसे ही कार धनगढ़ी के पास पहुंची, पर्यटकों ने देखा कि नाला उफान पर है। उन्होंने ड्राइवर से कहा कि वो बरसाती नाले में ना जाए, पर सोनू माना नहीं। उसने कहा कोई खतरा नहीं है, और गाड़ी नाले में उतार दी। धनगढ़ी नाले के तेज बहाव में कार बहने लगी। कार में मौजूद लोग चिल्लाने लगे। मदद की गुहार लगाने लगे। पर पानी बहाव इतना तेज था कि लोग भी उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, पर तब तक तीन पर्यटक लापता हो चुके थे। शिखा गर्ग नहीं बच सकीं। उनकी लाश बरसाती नाले से थोड़ी दूर बरामद हुई। दो लोग लापता हैं। 3 बच्चों समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन लापता पर्यटकों की तलाश में जुटा है। इलाके में रेस्क्यू अभियान जारी है। देखिए वीडियो