उत्तरकाशी में आपदा से हाहाकार मचा है, प्रभावित इलाकों में हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है...
Aug 20 2019 1:34PM, Writer:कोमल नेगी
इस वक्त उत्तराखंड बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है। बारिश ने पहाड़ों में जमकर कहर बरपाया है। उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद मची तबाही ने साल 2013 में आई केदारनाथ आपदा की कड़वी यादें ताजा कर दीं। यहां मलबे में दबे 11 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 7 लोग अब भी लापता हैं। सेना मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटी है। इलाके में युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी हैं। आपदा प्रभावितों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बचाव दल ने आपदा प्रभावित गांवों से 10 लोगों को निकाला। जिनमें से 7 लोगों को इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभावितों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए प्रशासन ने 3 चॉपर लगाए हुए हैं। उत्तरकाशी में बिगड़े हालात ने प्रदेश सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है।
आराकोट में सबसे बुरा हाल
1
/
आराकोट के बाद सबसे ज्यादा बुरे हालात माकुड़ी, डगोली और टिकोची में गांवों में हैं। यहां राहत और बचाव का काम जारी है।
17 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर
2
/
एएनआई का कहना है कि अब तक 17 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में ये आपदा वास्तव में विकराल है।
हर गांव से लोग लापता
3
/
माकुड़ी से 5, आराकोट से 4 और सनेल-टिकोची से एक-एक शव बरामद हुआ है। इन गांवों के 7 लोग अब भी लापता हैं।
हर तरफ तबाही
4
/
यू समझ लीजिए कि हर तरफ बस तबाही ही तबाही नजर आ रही है। लोग डरे हुए हैं और थोड़ी सी बारिश के बाद ही घबराने लगे हैं।
घाटी में पसरा मातम
5
/
आपदा में अपनों को खो चुके लोग बिलख रहे हैं। लोग आपदा के साथ ही बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का खामियाजा भी भुगत रहे हैं।
आफत बनकर टूटी बारिश
6
/
बारिश आफत बनकर लोगों की जान लील रही है, लेकिन दून अस्पताल का आईसीयू वार्ड पिछले 3 दिन से बंद है।
लोगों को मिल रहा है इलाज
7
/
ऋषिकेश एम्स को छोड़कर दूसरे जिलों के अस्पतालों में भी आईसीयू वार्ड नहीं हैं, जिस वजह से लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा।
अलर्ट पर आपदा प्रबंधन विभाग
8
/
आराकोट और चकराता से एयरलिफ्ट कर लाए गए आपदा के 7 घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुछ लोगों की हालत स्थिर
9
/
दून अस्पताल में भर्ती 4 घायलों की हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।