image: Aryan juyal selected in india under-23 team

उत्तराखंड के लिए खुशखबरी, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आर्यन जुयाल का सलेक्शन

उभरते हुए क्रिकेटर आर्यन जुयाल इंडियन अंडर-23 टीम में जगह पा गए हैं, उम्मीद है जल्द ही वो सीनियर टीम में भी नजर आएंगे...
Aug 20 2019 10:03PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ी हर खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। पहाड़ के ऋषभ पंत इंडियन क्रिकेट टीम का खास हिस्सा बन चुके हैं और लगता है कि जल्द ही हल्द्वानी के आर्यन जुयाल भी सीनियर क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। अपने शानदार खेल की बदौलत सफलता का सफर तय कर रहे आर्यन जुयाल भारतीय अंडर-23 टीम का हिस्सा बन गए हैं। वो टीम इंडिया की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इंडियन टीम का हिस्सा होना खुद में शानदार उपलब्धि है। इससे पहले आर्यन अंडर-19 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। साल 2018 में वर्ल्ड कप जीतने वाली अंडर 19 क्रिकेट टीम में आर्यन भी शामिल थे। आर्यन ने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। सीके नायडू ट्रॉफी में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए दो शतक जड़े थे। सिर्फ इतना ही नहीं...आर्यन जुयाल एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं। मैदान पर बल्ले और विकेट के पीछे वो अपना हुनर दिखा चुके हैं। इसके अलावा वो कप्तानी की कमान भी संभाल चुके हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स आर्यन में अगला धओनी देखते हैं...आगे जानिए उनकी परफॉरमेंस के बारे में

यह भी पढें - पौड़ी गढ़वाल का लड़का बन सकता है टीम इंडिया का फील्डिंग कोच, BCCI जल्द लेगी बड़ा फैसला
साल 2017 में आर्यन को अंडर-19 टीम में जगह मिली। एक साल बाद यानि 2018 में वो टीम के कप्तान बने। अब उन्होंने अंडर-23 टीम में जगह बना ली है। 19 सितंबर से रायपुर में टीम इंडिया अंडर-23 टीम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी। टीम की कमान प्रियम गर्ग संभालेंगे। इंडियन टीम और बांग्लादेशी टीम के बीच 5 मैच खेले जाने हैं। अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने मंगलवार को सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। सीरीज के दौरान 19 से 27 सितंबर के बीच पांच मैच खेले जाएंगे। टीम के कैप्टन प्रियम गर्ग होंगे। यशस्वी जायसवाल, माधव कौशिक, बीआर शरथ, समर्थ व्यास, आर्यन जुयाल, ऋत्विक रॉय चौधरी, कुमार सूरज, अतित सेठ, शुभांग हेगड़े, ऋतिक शौकिन, ध्रूशांत सोनी, अर्शदीप सिंह, कार्तिक त्यागी और हरप्रीत टीम का हिस्सा होंगे। उम्मीद है इस सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन कर आर्यन सीनियर इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का मौका हासिल करेंगे। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं..


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home