image: uttarakhand police daroga video

उत्तराखंड पुलिस के दरोगा की दबंगई, वर्दी के बटन खोलकर महिला को धमकाया..देखिए वीडियो

दरोगा की दबंगई यहीं तक नही थमी दरोगा ने वीडियो में दिख रही सभी महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धाराओ में मुकदमा भी दर्ज कर दिया है। देखिए वीडियो
Aug 25 2019 3:05PM, Writer:आदिशा

उत्तराखंड की मित्र पुलिस के एक दरोगा को अपनी होशियारी दिखानी भारी पड़ने वाली है, दरअसल दरोगा जी की दबंगई का वीडियो वायरल हो गया है और अब एसएसपी ऊधमसिंह नगर ने दरोगा जी पर जांच बैठा दी है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दरोगा की दबंगई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दरोगा महिलाओं को अपनी दबंगई दिखाता नजर आ रहा है। वीडियो में दरोगा खुद ही अपनी की वर्दी के बटन खोलकर महिलाओं पर वर्दी फाड़ने का आरोप लगाता नजर आ रहा है। वीडियो की पड़ताल की तो पता लगा यह वीडियो कोतवाली बाजपुर के बरहैनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल का है। इस दरोगा की दबंगई यहीं तक नही थमी दरोगा ने वीडियो में दिख रही सभी महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धाराओ में मुकदमा भी दर्ज कर दिया है। अब ये मामला क्या है...जरा ये भी जान लीजिए ...आगे देखिए वीडियो

यह भी पढें - देहरादून में अब चालान नहीं, ई-चालान कट रहे हैं..जानिए किसका कटा पहला चालान
बरहैनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल 20 अगस्त को पुलिस टीम के साथ वारंटी की तलाश में एक घर पर दबिश देने गये थे आरोप है वारंटी के घर न मिलने पर दरोगा आग बबूला हो और दारोगा ने हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया और खुद ही अपनी वर्दी के बटन खोलकर महिलाओं पर वर्दी फाड़ने आरोप लगाने लगा और महिलाओं को इस दारोगा की दबंगई का विरोध करना इतना भारी पड़ गया कि इस दारोगा ने अपनी दबंगई दिखते हुए वारंटी के माता पिता सहित पांच लोगों पर वर्दी फाड़ने का मुकदमा दर्ज कर दिया और बड़ी बात यह कि जो लोग वहां मौजूद थे उनपर तो मुकदमा दर्ज किया ही और जो लोग वहां मौजूद नही थे उनपर भी मुकदमा दर्ज कर दिया। अब पुलिस अपनी गलती बता रही है पुलिस का कहना है कि मनदीप खैरा पर गलती से मुकदमा दर्ज हो गया जिसे हटा दिया जाएगा। जब हमने इस मामले पर सीओ बाजपुर से बात की तो उनका कहना है बरहैनी चौकी इंचार्ज एक वारंटी को पकड़ने गये थे जिस दौरान उनकी वारंटी के परिजनों से कुछ कहा सुनी हो गयी थी जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह के संज्ञान में है जिन्होंने मुझे इस मामले की जांच सौंपी है मामले की जांच चल रही है और जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। देखें वीडियो

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home