image: Case on 800 students including ranking minister in Dehradun

देहरादून SSP ने लिया बड़ा एक्शन, सत्ता की हनक दिखा रहे छात्र नेताओं के खिलाफ मुकदमा

देहरादून में अब सत्ता का रौब नहीं चलने वाला, कानून तोड़ा तो कार्रवाई भी होगी। नियम तोड़ने वाले पुलिस के रडार पर हैं...
Sep 6 2019 3:57PM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून में बिना अनुमति के जुलूस निकालने वाले एबीवीपी के छात्रों के खिलाफ देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दून के नए एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने सत्ता के नशे में चूर छात्रों के खिलाफ जो एक्शन लिया है, उसके लिए उनकी तारीफ करना तो बनता है। दून में एसएसपी बनते वक्त ही उन्होंने साफ कर दिया था कि पुलिस किसी के दबाव के आगे नहीं झुकेगी। रिक्शे वाला हो या फिर मर्सिडीज वाला, नियम-कानून सबके लिए हैं। जुलूस निकालने वाले एबीवीपी के छात्रों के खिलाफ एक्शन लेकर उन्होंने अपनी बात को साबित भी कर दिया। पुलिस ने बिना अनुमति जुलूस निकालने वाले एक दर्जाधारी नेता के साथ ही 7 सौ से 8 सौ छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूरा मामला क्या है ये भी जान लें। कल एबीवीपी के आठ सौ छात्रों ने शहर में जुलूस निकाला। जुलूस में दर्जाधारी मंत्री जितेंद्र रावत मोनी, एबीवीपी कैंडिडेट सागर तोमर, भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष श्याम पंत भी थे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सैन्यकर्मी पर दुष्कर्म का केस दर्ज, शादी का झांसा देकर 4 साल से कर रहा था रेप
डीएवी छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की तरफ से लड़ रहे सागर तोमर ने शक्ति प्रदर्शन के लिए शहर में जुलूस निकाला था। जुलूस निकालने के लिए एबीवीपी ने प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी। सीओ डालनवाला जया बलूनी ने एबीवीपी प्रत्याशी सागर तोमर और दूसरे छात्र नेताओं को समझाया भी था। उन्होंने छात्रों से कहा था कि बिना अनुमति शहर में जुलूस ना निकालें, पर सत्ता और जवानी के जोश में डूबे छात्र नेताओं ने पुलिस की एक ना सुनी। कल शहर में हो-हल्ला करते हुए डीएवी कॉलेज से ईसी रोड के बीच जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों छात्र मौजूद थे। सत्ता की हनक में डूबे छात्र नेताओं ने कानून की भी परवाह नहीं की। कोई और पुलिस अफसर होता तो शायद छात्र नेताओं की इस हरकत को इग्नोर कर देता, पर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने बिना अनुमति जुलूस निकाले जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही सीओ जया बलूनी को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। अब जुलूस निकालने वाले छात्रों के खिलाफ डालनवाला थाने में धारा-147, 283 और 342 के तहत केस दर्ज किया गया है। कुछ छात्र नेताओं ने इस संबंध में एसएसपी से बात करने की भी कोशिश की थी, पर उन्होंने साफ कर दिया कि अगर बिना अनुमति के जुलूस निकाला है तो केस जरूर दर्ज होगा। आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुकी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home