उत्तराखंड में महिला की नृशंस हत्या..दरिंदे ने धारदार हथियार से पेट चीरा, सिर भी कुचला
नदी किनारे महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, मृतक की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है..
Sep 24 2019 6:13PM, Writer:कोमल नेगी
सवाल ये है कि आखिर उत्तराखंड में ये सब हो क्या रहा है? आखिर क्यों शांत कहे जाने वाले उत्तराखंड में इस तरह की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं ? उत्तराखंड में अपराधी बेखौफ हैं, महिलाओं के साथ दरिंदगी, हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला हल्द्वानी के कालाढूंगी इलाके का है, जहां महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। आरोपी ने हत्या के बाद दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए धारदार हथियार से महिला का पेट चीर दिया था। महिला के मुंह और सिर को भी बुरी तरह कुचला गया है। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने महिला की पहचान छिपाने के लिए ऐसा किया होगा। दिल दहला देने वाली ये घटना हुई झलुवाझाला गांव में, जहां बौर नदी के पास एक महिला की खून से सनी लाश मिली। आगे पढ़िए इस वारदात की पूरी कहानी...
यह भी पढ़ें - शर्मनाक! पहाड़ में मजबूर है किसान..कुंभकर्णी नींद सो रहा है उत्तराखंड का उद्यान विभाग?
सोमवार दोपहर जब ग्रामीण बौर नदी के पास से गुजरे तो वहां एक महिला की लाश देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। लाश की हालत देख लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। महिला का पेट धारदार हथियार से चीरा गया था, मुंह और सिर बुरी तरह कुचला था। पास ही में खून से सना पत्थर भी मिला। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। महिला के शरीर के कपड़े फटे हुए थे। दाहिने हाथ की हथेली के पीछे ओम शब्द गुदा हुआ मिला। बाद में डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने कहा कि मामला हत्या का है, महिला की पहचान नहीं हो पाई है। शिनाख्त की कोशिशें जारी हैं। महिला की उम्र 35 से 40 साल के बीच रही होगी। मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है।