कोटद्वार में प्रेमी ने किया प्रेमिका का कत्ल, मर्डर के बाद बताई हैरान करने वाली बात
मीनाक्षी अपने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, इससे गुस्साए युवक ने उसकी गला घोंटकर हत्या दी...प़ढ़ें पूरी खबर
Sep 24 2019 8:34PM, Writer:कोमल नेगी
कोटद्वार में प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लड़की की लाश बरामद कर ली है। लड़का और लड़की दोनों यूपी के बिजनौर के रहने वाले हैं। एक हफ्ते पहले आरोपी युवक योगेश अपनी प्रेमिका मीनाक्षी को घुमाने के लिए कोटद्वार लाया था, तब से लड़की गायब थी। 16 सितंबर से परिजन लड़की की तलाश कर रहे थे, पर वो कहीं नहीं मिली। लड़की के लापता होने पर उसके पिता ने नजीबाबाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर उसके प्रेमी योगेश को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ की गई तो योगेश टूट गया और पुलिस को बताया कि उसने मीनाक्षी की हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद उसने लाश को कोटद्वार-दुगड्डा के बीच गहरी खाई में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में महिला की नृशंस हत्या..दरिंदे ने धारदार हथियार से पेट चीरा, सिर भी कुचला
आरोपी ने बताया कि मीनाक्षी उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी, पर योगेश अभी शादी के लिए तैयार नहीं था। शादी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था। जब वो मीनाक्षी को कोटद्वार घुमाने ले गया तो इसी बात को लेकर उसके और मीनाक्षी के बीच फिर झगड़ा हो गया। बात बढ़ती गई। गुस्से में योगेश ने गला घोंटकर मीनाक्षी की हत्या कर दी। बाद में उसकी लाश को कोटद्वार-दुगड्डा नेशनल हाईवे किनारे गहरी खाई में फेंक दिया। पुलिस ने योगेश को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर कोटद्वार से मीनाक्षी की लाश भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।