image: 6.25-crore seized in the name of selling land of bimbat family case filed

अभिनेत्री सारा अली खान के नाना की प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी ने छह करोड़ हड़पे

बिंबट फैमिली की जमीन बेचने के नाम पर 6 करोड़ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, पढ़ें पूरी खबर..
Sep 30 2019 5:20PM, Writer:कोमल नेगी

मधुसूदन बिंबट याद हैं आपको, वही मधुसूदन बिंबेट जिनकी करोड़ों की जमीन को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह और उनकी मौसी ताहिरा के बीच विवाद चल रहा था। मधुसूदन बिंबट की जिंदगी से लेकर मौत तक इस करोड़ों की प्रॉपर्टी को लेकर खूब कोर्टबाजी हुई, आरोप-प्रत्यारोप भी लगे। ये जमीन बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के नाना की है। अब इस जमीन को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी ने दिनेश जुयाल नाम के प्रॉपर्टी डीलर पर बिंबट फैमिली की जमीन दिलाने के नाम पर 6.25 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। एसआईटी की जांच के बाद रविवार को क्लेमेंटाउन पुलिस ने आरोपी दिनेश जुयाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पूरा मामला भी बताते हैं। ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी के निदेशक का सुभाष गुप्ता ने बताया कि कुछ समय पहले दिनेश जुयाल नाम के आदमी ने उनसे संपर्क किया। आरोपी ने कहा कि वो बिंबट फैमिली की जमीन सोसायटी को दिला देगा। जमीन की मालकिन ताहिरा बिंबट ने जमीन बेचने का हक उसे दिया हुआ है।

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी ने 40 पदाधिकारी हटाए, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे
सौदा 39 करोड़ रुपये में फाइनल हुआ। करार भी हो गया। बयाना के तौर पर दिनेश जुयाल को 29 अप्रैल से 4 जुलाई के बीच 6 करोड़ 25 लाख रुपये दिए गए। पर जब बात जमीन का बैमाना करने की आई तो आरोपी टालमटोल करने लगा। शक होने पर सोसायटी ने जुयाल से अनुबंध पत्र दिखाने को कहा, तो आरोपी वो भी नहीं दिखा पाया। सोसायटी ने ताहिरा बिंबट से बात कि तो पता चला कि उन्होंने प्रॉपर्टी बेचने के लिए किसी से अनुबंध नहीं किया है। अब एसआईटी की जांच के बाद पुलिस ने दिनेश जुयाल के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि बिंबट फैमिली की क्लेमेंटाउन में 20 बीघा प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। 19 जनवरी तक ये जमीन अमृता सिंह के मामा मधुसूदन बिंबट के नाम थी। अभिनेत्री अमृता सिंह और उनकी मौसी ताहिरा बिंबट के बीच प्रॉपर्टी पर हक को लेकर विवाद चल रहा था। 19 जनवरी को मधुसूदन बिंबट की मौत हो गई। जिसके बाद जमीन का मालिकाना हक ताहिरा बिंबट को मिल गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home