image: Trisha need your help for treatment

गढ़वाल के गरीब घर की बेटी को बचाएं, ब्लड कैंसर से जूझ रही है त्रिशा..मदद करें, शेयर करें

त्रिशा का परिवार बेहद गरीब है, तीन महीने पहले उसके पिता की नौकरी भी छूट गई, त्रिशा को इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है...आप आर्थिक मदद नहीं कर सकते तो दुआ जरूर करें और समर्थ लोगों तक इस खबर को पंहुचाने के लिए शेयर जरूर करें
Oct 16 2019 11:45AM, Writer:कोमल नेगी

सबसे पहले इंसानियत के नाते हमारी आपसे अपील है कि मदद के लिए इस बेटी के पिता को इस नंबर पर फोन करें 906836616। पहाड़ की एक बेटी को मदद की दरकार है। टिहरी गढ़वाल के कोट गांव में रहने वाली त्रिशा जोशी ब्लड कैंसर से जूझ रही है। त्रिशा अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। परिवार बेहद गरीब है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज का खर्चा नहीं उठा सकता। चंबा में एक गांव है कोट गांव, जो कि थौलधार क्षेत्र में आता है। यहीं रहता है राकेश जोशी का परिवार, जिन पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। राकेश की साढ़े तीन साल की बेटी त्रिशा ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। त्रिशा की बीमारी का पता परिवारवालों को एक साल पहले चला। नन्हीं बेटी का इलाज कराने के लिए परिवारवाले यहां-वहां भटकते रहे। बाद में उसे एम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब थी, उस पर बेटी की बीमारी ने इस परिवार को तोड़कर रख दिया। त्रिशा के पिता राकेश जोशी एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे। बेटी के इलाज के लिए भागदौड़ करने की वजह से उन्हें काम से हटा दिया गया। तीन महीने पहले उनकी नौकरी छूट गई। राकेश इस वक्त बेटी साथ अस्पताल में रहते हैं, उसकी देखभाल करते हैं। राकेश ने बताया कि बेटी के इलाज में अब तक डेढ़ लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, उनके पास यही जमा पूंजी थी। इलाज लंबा चलेगा और खर्चा भी बहुत हो रहा है, उनके पास इलाज के लिए और रुपये नहीं हैं। राकेश ने सरकार और प्रशासन से आर्थिक मदद देने की अपील की है। हमारी भी आपसे अपील है कि नन्ही त्रिशा को बचाने के लिए जितना संभव हो आर्थिक मदद दें। त्रिशा इस वक्त एम्स हॉस्पिटल में भर्ती है, आपकी छोटी सी मदद से इस गरीब परिवार की खुशियां वापस लौट आएंगी। अगर आप भी इस परिवार की मदद करना चाहते हैं, तो ये बैंक डीटेल्स हैं..मदद करें, शेयर करें
A/c Holder- Rakesh Joshi
A/c No - 9959000100032594
Ifsc code- PUNB0995900
मो. 906836616


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home