उत्तराखंड में खौफनाक वारदात, मोबाइल शॉप में लड़की की बेरहमी से हत्या..लाखों की लूट
हत्या के बाद दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के मोबाइल लूटे गए हैं। लड़की पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थी।
Oct 18 2019 4:48PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड में ऐसी खबरें पहले नहीं आती थी। लेकिन वक्त के साथ साथ अब हैरान कर देने वाली खबरें सामने आ रही है। पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली एक लड़की की बेरहमी से हत्या की गई है। यह वारदात काशीपुर में की है। बताया जा रहा है कि लड़की काशीपुर में मोबाइल शॉप में सेल्स गर्ल के तौर पर काम करती थी। उसकी नुकीले हथियारों से गोदकर बेरहमी से हत्या की गई है। इससे पूरे काशीपुर में हड़कंप मच गया है अब तक मिली जानकारी के मुताबिक काशीपुर के गिरीताल क्षेत्र की यह घटना है यहां मौजूद एक दुकान में ही लड़की की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि मृतिका मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थी वह काशीपुर में स्टेडियम के पास मानपुर रोड पर रहती थी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हत्या हुई उस वक्त लड़की दुकान में अकेली थी। दुकान के मालिक ने पुलिस को बताया है कि हत्या से पहले 2 बार लड़की ने फोन का रेट और चार्जर की कीमत पूछने के लिए फोन भी किया था। बताया गया है कि हत्या के बाद दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के मोबाइल लूटे गए हैं। इसकी सूचना अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र और सीओ मनोज ठाकुर को दी गई। दोनों ने मौका मुआयना किया है पुलिस बताया जा रहा है कि मृतका काशीपुर में अपने मौसा मौसी के घर रहकर नौकरी करती थी। फिलहाल इस वारदात के बाद से पूरे काशीपुर में सनसनी फैली हुई है। देखना है कि पुलिस हत्यारों तक कब तक पहुंचती है।
देहरादून में दर्दनाक बाइक हादसा, करवा चौथ के दिन उजड़ा सुहाग..घर में पसरा मातम
>