उत्तराखंड: वकील पर दारू पीकर कोर्ट जाने का आरोप, जज ने गिरफ्तार करवाया
खबर है कि जज ने वकील को झूमते हुए देखा तो पुलिस को बुला लिया और वकील साहब को गिरफ्तार करवा लिया।
Oct 18 2019 4:12PM, Writer:आदिशा
नशा इंसान की जिंदगी बर्बाद कर देता है। चाहे आम जिंदगी हो या फिर इंसान का करियर, नशे की वजह से सब कुछ बर्बाद हो जाता है। खास तौर पर उत्तराखंड में नशा किस तरीके से हावी है इस बात से हर कोई वाकिफ है। अब चंपावत का ही मामला देख लीजिए जिसे देखकर लगता है कि उत्तराखंड में नशा सभी को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। खबर है कि चंपावत की कोर्ट में वकील साहब नशे में धुत होकर पहुंच गए और अजीब सी हरकतें करने लगे। जागरण की खबर के मुताबिक जब जज ने वकील को झूमते हुए देखा तो पुलिस को बुला लिया और वकील साहब को गिरफ्तार करवा लिया। इसके बाद बकायदा वकील का मेडिकल टेस्ट किया गया और उन्हें पुलिस एक्ट में चालान भी भरना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने मीडिया को बताया कि लोहाघाट के वकील डीपीएस पाटनी शराब के नशे में चंपावत कोर्ट में पहुंच गए थे। किसी बात को लेकर कोर्ट में उनका एक कर्मचारी से विवाद हो गया था। कर्मचारी ने इसकी शिकायत से कर दी और जज के निर्देश पर चंपावत कोतवाली से पुलिस की टीम कोर्ट पहुंची। इसके बाद पुलिस ने आरोपी वकील को हिरासत में लिया और थाने पहुंचाया। हालांकि इस मामले में वकील पीएस पाटनी का कहना है कि कोर्ट कर्मचारी ने उनकी झूठी शिकायत की। पाटनी का कहना है कि मेडिकल परीक्षण में उनके द्वारा नशा करने की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने पुलिस के चालान पर भी हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है कि वह इस केस को रजिस्ट्रार कार्यालय नैनीताल में दर्ज कराएंगे। अब कौन सही है और कौन गलत? जल्दी ही मामला साफ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें - देहरादून में दर्दनाक बाइक हादसा, करवा चौथ के दिन उजड़ा सुहाग..घर में पसरा मातम