image: Harimohan created infinity book of world records

देवभूमि के इस शिक्षक ने बनाया इनफिनिटी वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनियाभर में हो रही है तारीफ

पहाड़ के मैथ्स टीचर हरिमोहन ने कमाल कर दिया, इनकी उपलब्धियां जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे...
Oct 19 2019 12:11PM, Writer:कोमल नेगी

बागेश्वर के शिक्षक हरिमोहन ऐठानी ने कमाल कर दिया। शिक्षक हरिमोहन ऐठानी ने 160 घंटें यानि 53 दिन में 48000 मैजिक पजल लिख कर गणित कैटेगिरी में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। पहाड़ के इस प्रतिभाशाली शिक्षक को इन्फिनिटी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। गणित की बात होते ही हममें से ज्यादातर लोग बगले झांकने लगते हैं, इसे एक बोरिंग सब्जेक्ट समझते हैं, पर कुछ लोगों के लिए गणित उनका पहला प्यार ही नहीं बल्कि जुनून भी है। इन्हीं लोगों में से एक हैं हरिमोहन ऐठानी, जिन्हें गणित के अनसुलझे सवालों को सुलझाने में मजा आता है, उन्हें इसमें महारत हासिल है। हरिमोहन ऐठानी कपकोट के मां उमा विद्यालय में तैनात हैं। गणित की पहेलियां सुलझाने में एक्सपर्ट हरिमोहन अब तक कई रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्होंने 25 फरवरी से 21 अप्रैल 2009 तक 450 चार्ट पेपर में अलग-अलग श्रेणी में मैजिक पजल खिलने का काम किया। लगातार काम करते रहे और 1260 घंटे यानि 53 दिन में 48000 मैजिक पजल लिख डाले। इस उपलब्धि के लिए उन्हें इन्फिनिटी बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड ने प्रमाण पत्र प्रदान किया है। जो बुक पहाड़ के इस टीचर ने लिखी है, उसका वजन 13 किलोग्राम है। गणित के अनसुलझे सवालो को हल करने के मामले में हरिमोहन ऐठानी का कोई जवाब नहीं।

यह भी पढ़ें - 'पिंकी रावत को रावत इंसाफ दो', समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने उठाई बेटी के हक में आवाज
गणित के सवालों को हल करने और पजल सुलझाने के लिए उनका नाम लिम्का नेशनल रिकॉर्ड, लिम्का व‌र्ल्ड रिकॉर्ड, यूनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड, इंडियन बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड, ऑनलाइन बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड, इंटरनेशनल वंडर बुक ऑफ रिकॉर्ड और मैथ जीनियस व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुका है। यही नहीं असम बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड, एवरेस्ट बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड, कलाम बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड, केरला बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड, पांडिचेरी बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड, नमो बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड, डायनमिक बुक ऑफ व‌र्ल्ड रेकॉर्ड और एक्सक्लूसिव बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड के साथ-साथ वो मेगास्टार व‌र्ल्ड रिकॉर्ड और विक्टोरियस व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह बना चुके हैं। उन्हें नेशनल जूरी अवार्ड, इंडियन स्टार प्राउड अवार्ड और इंडियन यंग एचीवर अवार्ड से भी नवाजा गया है। उनकी उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त हैरान करने वाली है। पहाड़ के इस गणितज्ञ को राज्य समीक्षा टीम की तरफ से ढेरों बधाई, उन्होंने उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home