image: Sales girl heinous murder attack by knife till last breath in kashipur

पिंकी रावत हत्याकांड में सामने आई ये बातें, हैवानों ने आखिरी सांस तक चाकू से घोंपा

पिंकी रावत को मारने के लिए हैवानों ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दीं, हत्यारे ने पिंकी के पेट पर चाकू से 8 वार किए थे..
Oct 19 2019 1:49PM, Writer:कोमल नेगी

काशीपुर के मोबाइल शोरूम में काम करने वाली पिंकी रावत की हत्या से हर कोई स्तब्ध है। लोगों में गुस्सा है, लोग पिंकी को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। 20 साल की पिंकी को मारने के लिए आरोपी ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। पुलिस ने बताया कि हत्यारे ने चाकू से पिंकी के पेट पर 8 वार किए थे। अनुमान है कि आरोपी ने पिंकी की गर्दन दबाकर एक के बाद एक कई वार किए होंगे। घटनास्थल पर फर्श और काउंटर पर खून के छींटे मिले हैं। मरने से पहले पिंकी ने हत्यारों से काफी संघर्ष किया होगा, इसके भी सबूत मिले हैं। फिलहाल ये साफ नहीं हो सका है कि हत्या में कितने लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें - देवभूमि के इस शिक्षक ने बनाया इनफिनिटी वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनियाभर में हो रही है तारीफ
पिंकी का मोबाइल पुलिस के हाथ लगा है, मोबाइल पर लॉक कोड लगा था, जिसे साइबर सेल के एक्सपर्ट ने डिकोड किया। पुलिस का मानना है कि पिंकी के मोबाइल से कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं, जिससे इस हत्याकांड के बारे में काफी कुछ पता चलने की उम्मीद है। पुलिस मोबाइल की सीडीआर निकलवाकर जांच कर रही है। जिस शोरूम में पिंकी काम करती थी, वहां पुलिस को सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले, शोरूम के सामने स्थित घर के सीसीटीवी कैमरे भी खराब निकले। पुलिस का अंदाजा है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी शोरूम के बगल से गुजरने वाली गली से होकर भागा होगा। शोरूम से करीब डेढ़ लाख की कीमत वाले 11 मोबाइल फोन भी गायब थे। पुलिस ने हत्याकांड के पीछे लूट के साथ-साथ आपसी रंजिश की भी आशंका जताई है। बता दें कि तीन महीने पहले ही 20 साल की पिंकी रावत शोरूम में काम करने आई थी, वो धुमाकोट के दिगोलीखाल गांव की रहने वाली थी। शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home