उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, पौड़ी गढ़वाल के रवीश बिष्ट बने स्पोर्ट्स एंकर ऑफ द ईयर
वर्ल्ड कप की शानदार कवरेज कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने वाले स्पोर्ट्स एंकर रवीश बिष्ट को स्पोर्ट्स एंकर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया...
Oct 27 2019 2:21PM, Writer:कोमल नेगी
देवभूमि के होनहार-प्रतिभाशाली युवा हर क्षेत्र में छाए हुए हैं। बात अभिनय की हो, खेल या फिर मीडिया की, उत्तराखंड के युवाओं ने हर किसी का दिल जीता है। इन्हीं युवाओं में से एक हैं रवीश बिष्ट, जिन्हें हाल ही में स्पोर्ट्स एंकर ऑफ द ईयर चुना गया। दिल्ली में हुए एक विशेष कार्यक्रम में रवीश बिष्ट को सम्मानित किया गया। बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने उन्हें बेस्ट स्पोर्ट्स एंकर का अवॉर्ड दिया। रवीश बिष्ट कोटद्वार के शिब्बूनगर के रहने वाले हैं। वो मीडिया इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। रवीश को यह सम्मान इंग्लैंड में खेले गए 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप की कवरेज के लिए दिया गया है। रवीश बिष्ट इस वक्त न्यूज नेशन चैनल में कार्यरत हैं। वो बतौर स्पोर्ट्स हेड सेवाएं दे रहे हैं। रवीश ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई टेस्ट सीरीज को भी कवर किया था। इस सीरीज में इंडियन टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में पहली पार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी। रवीश बिष्ट सौ से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच कवर कर चुके हैं। इस साल क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान रवीश ने इंग्लैंड में शानदार कवरेज की थी। वोटों के आधार पर रवीश की कवरेज को सर्वश्रेष्ठ माना गया। रवीश ने वर्ल्ड कप में भारत के मैचों के अलावा लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच को भी कवर किया था। वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने कई देशी और विदेशी खिलाड़ियों के इंटरव्यू भी लिए थे, जिन्हें खूब पसंद किया गया। रवीश की सफलता का सफर जारी है, राज्य समीक्षा टीम की तरफ से उन्हें ढेरों बधाई।
यह भी पढ़ें - पहाड़ का ये गीत सोशल मीडिया पर सुपर-डुपर हिट, 10 दिन में 11 लाख लोगों ने देखा