उत्तराखंड में दिवाली ठीक पहले खौफनाक ट्रिपल मर्डर, 3 लोगों की क्रूरता से हत्या
इस बेरहमी का आलम आप इस तरह समझ सकते हैं कि हत्यारों ने तीनों मृतकों के जननांग तक काट दिए। पढ़िए पूरी खबर
Oct 27 2019 5:38PM, Writer:आदिशा
बेरहमी की हद और क्रूरता की पराकाष्ठा... उत्तराखंड में 3 लोगों की इतनी बेरहमी से हत्या की गई कि पुलिस भी सन्न रह गई खबर पिथौरागढ़ से है जहां जिला मुख्यालय से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर मडधूरा गांव में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हत्यारों ने तीनों मृतकों के जननांग तक काट दिए। दीपावली से ठीक पहले इतनी भयावह वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है । बताया जा रहा है कि गांव में तीन लोग मजदूरी के लिए गए थे इसके बाद जब वह वापस नहीं लौटे तो पता चला कि तीनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। गजब की बात तो यह है कि हत्या के अगले दिन तक यानी शनिवार की शाम तक किसी को इस बारे में कुछ भी पता नहीं चला। शनिवार की शाम को जब गांव की एक महिला अपने काम से उधर से गुजर रही थी, तो उसने देखा की कमरा खुला हुआ है और वहां एक नागरिक का शव पड़ा हुआ है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - फ्वां बाघा रे...रुद्रप्रयाग के दुर्दांत नरभक्षी बाघ की सच्ची कहानी..आप भी जानिए
दूसरा कमरा बंद था और इससे पहले ही महिला बदहवास हालत में शोर मचाते हुए गांव की ओर भागने लगी। गांव वालों को जब इस घटना के बारे में मालूम चला तो पुलिस को इस बारे में खबर दी गई। पुलिस गांव में पहुंची तो दूसरा कमरा भी खोला गया। दूसरे कमरे में दो और नागरिकों के शव मिले एक का चेहरा बुरी तरीके से कुचला गया था। तीनों मृतकों के जननांग काटे गए थे और मृतकों में अभी तक सिर्फ एक की पहचान हो पाई है। पुलिस इस मामले में नेपालियों के ही मिले होने की आशंका जता रही है वही संवेदनशील अंगों के कांटे जाने के बाद लोग इस मामले को छेड़छाड़ जैसे मामलों से जोड़ रहे हैं। वारदात में स्थानीय लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु मौके पर मौजूद है और गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस बारे में आगे जो भी जानकारी होगी आप तक जरूर पहुंचाएंगे।