image: Bcci ban under 23 cricketer chetan raturi for two years after document fraud

उत्तराखंड क्रिकेट टीम को BCCI का झटका, क्रिकेटर चेतन रतूड़ी पर 2 साल का बैन

अंडर-23 के क्रिकेटर हिमांशु शर्मा के बाद चेतन रतूड़ी पर भी बीसीसीआई ने लगाया दो साल का बैन लगा दिया है...पढ़ें पूरी खबर
Nov 4 2019 12:06PM, Writer:कोमल

उत्तराखंड क्रिकेट टीम को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। कुछ दिन पहले उत्तराखंड के अंडर-23 प्लेयर हिमांशु शर्मा पर बीसीसीआई ने 2 साल का बैन लगाया था। हिमांशु के जन्मतिथि के दस्तावेजों में गड़बड़ी मिली थी। हिमांशु के बाद अब उत्तराखंड के एक और प्लेयर को बीसीसीआई ने बैन कर दिया है। इस खिलाड़ी का नाम है चेतन रतूड़ी। चेतन उत्तराखंड क्रिकेट टीम (अंडर-23) का हिस्सा हैं। बीसीसीआई ने चेतन रतूड़ी के दस्तावेजों में गड़बड़ी पकड़ी है। जिसके बाद बीसीसीआई ने उनके खेलने पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। चेतन रतूड़ी पर लगा बैन उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका है। चेतन अब दो सीजन तक बीसीसीआई का कोई भी घरेलू मैच नहीं खेल सकेंगे। हाल ही में बीसीसीआई उपाध्यक्ष की तरफ से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) को ई-मेल भेजा गया था, जिसमें चेतन के दस्तावेजों में गड़बड़ी मिलने की बात लिखी थी|

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पटाखा बनाते वक्त ब्लास्ट में 14 साल के बच्चे की मौत, मातम में बदली छठ की खुशियां
ईमेल में लिखा था कि चेतन रतूड़ी कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश की टीम से खेल चुके हैं। यूपी के लिए खेलते वक्त चेतन ने खुद को मेरठ का बताते हुए जन्म प्रमाणपत्र जमा कराया था। पर जब चेतन साल 2019-20 सीजन में उत्तराखंड की टीम से खेलने के लिए आए तो उन्होंने चमोली जिले से जन्म प्रमाणपत्र जमा करा दिया। जो कि सरासर धोखाधड़ी है। दो अलग-अलग राज्यों का जन्म प्रमाणपत्र जमा कराना गलत है। बीसीसीआई ने चेतन पर दो साल के लिए बैन लगा दिया है। सीएयू को ईमेल भेजकर इस संबंध में बता भी दिया है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने भी इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि चेतन रतूड़ी के जन्म प्रमाणपत्र दो अलग-अलग राज्यों के मिले हैं। जिस वजह से उन्हें दो साल के लिए बीसीसीआई टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। आपको बता दें कि चेतन से पहले अंडर-23 प्लेयर हिमांशु शर्मा, (अंडर-19) के क्रिकेटर सुमित जुयाल और संयम अरोड़ा पर भी बीसीसीआई दो साल का बैन लगा चुका है। इन क्रिकेटर्स के दस्तावेजों में गड़बड़ी मिली थी, उत्तराखंड क्रिकेट के लिए ये अच्छा संकेत नहीं है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home