image: TRIPLE TALAQ CASE IN KASHIPUR UTTARAKHAND

हैवानियत: उत्तराखंड में पति ने पत्नी को चलती कार से फेंका, दहेज में मांग रहा था कार

उत्तराखंड के काशीपुर में जो कुछ भी हुआ है, वो इस समाज में फैली कुरीतियों की वजह से हुआ है।
Nov 4 2019 12:46PM, Writer:कोमल

तीन तलाक पर भले ही केंद्र सरकार ने कानून लागू कर दिया हो लेकिन इसके बाद भी समाज में फैली यह गंदगी खत्म नहीं हो रही है। ताजा मामला उत्तराखंड के काशीपुर का है।। यह एक पति ने इतनी घिनौनी हरकत की है कि शायद ऊपरवाला उसको कभी माफ कर पाए। वह अपनी पत्नी से लगातार दहेज की मांग कर रहा था और जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो उसने पहले अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया और फिर चलती कार से बाहर फेंक दिया। काशीपुर के समोदिया थाना का रहने वाला खलील अहमद का परिवार आज गम में डूबा है। खलील अहमद की बेटी मेहर का निकाह 6 साल पहले काशीपुर के रहने वाले फरीद अहमद के साथ हुआ था पुलिस डॉग आरोप है कि शादी के बाद से ही लगातार दहेज की मांग होती रही। दहेज में 500000 रुपये और कार की डिमांड की गई थी। यह डिमांड पूरी नहीं हुई तो फरीद के साथ-साथ फरीद की मां और उसके रिश्तेदारों ने मेहर के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया। जब मन आया मारते थे पीटते थे और जब मनाया उत्पीड़न करते थे। इस दौरान मेहर ने एक पुत्र को जन्म दिया लेकिन ससुराल वालों की ज्यादती खत्म नहीं हुई। आरोप है कि 8 अप्रैल 2019 को ससुराल वालों ने विवाहिता को बुरे तरीके से लात और घूंसे से पीटा। इसके बाद फरीद ने मेहर को कार में बिठाया और समोदिया गांव के पास तीन तलाक बोलकर चलती कार से धक्का दे दिया पीड़ित किसी तरह रोते बिलखते हुए अपने घर पहुंची। मेहर के परिवार वालों ने फरीद के परिवार वालों पर केस दर्ज करवाया है। देखना है इस मामले में आगे क्या होता है।यह भी पढ़ें - उत्तराखंड क्रिकेट टीम को BCCI का झटका, क्रिकेटर चेतन रतूड़ी पर 2 साल का बैन


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home