देहरादून के दून अस्पताल में मिली नवजात की लाश,चूहों ने कई जगहों से नोच लिया था
सवाल ये ही है कि आखिर यहां नवजात का शव कहां से आया ? क्या ये अस्पताल की व्वस्थाओं पर सवाल नहीं है ?
Nov 26 2019 12:18PM, Writer:आदिशा
देहरादून का दून अस्पताल...जिसके लिए कहा जाता है कि यहां व्यवस्था एक चौकस है। जिसके लिए कहा जाता है कि यहां सब कुछ ठीक है। लेकिन कुछ तो कमी है, जो एक नवजात का शव यहां से मिला है। अस्पताल में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह खबर आग की तरह फैली और मौके पर तीमारदारों और अस्पताल कर्मियों की भीड़ जमा हो गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि नवजात के शव को चूहों ने कई जगह से नोचा हुआ था। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक दून अस्पताल की इमरजेंसी के पास रविवार की रात करीब 9:00 बजे कुछ लोगों ने एक नवजात की लाश पड़ी देखी।
पुलिस की जानकारी सुरक्षाकर्मियों को दी गई तो सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। धीरे-धीरे वहां भीड़ जमा होना शुरू हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई। अमर उजाला के मुताबिक पूछताछ के बाद भी कुछ पता नहीं चला और इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि नवजात 7 महीने का था। तो सवाल यह है कि आखिर दून अस्पताल में नवजात की लाश आई कहां से?
यह भी पढ़ें - उड़ता उत्तराखंड: नशे के 554 इंजेक्शनों के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार