image: Pithoragarh upchunav result

पिथौरागढ़ उपचुनाव का रिजल्ट LIVE..चौथे राउंड में बीजेपी आगे, देखिए पल पल की अपडेट

पिथौरागढ़ विधानसभा उप चुनाव में आज मतगणना की जा रही है। हम आपको पल पल की अपडेट दे रहे हैं।
Nov 28 2019 11:06AM, Writer:कोमल नेगी

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को वोटिंग हुआ था। आज रिजल्ट का दिन है। आपको बता दें कि यहां कुल 105711 मतदाता हैं। इनमें से 50191 (47.48 फीसदी) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से 25199 पुरुष मतदाता और 24992 महिला मतदाता हैं। उप चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप मतदान नहीं हुआ और इस वजह से तीनों प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की सांस अटकी हुई है। इस वक्त उप चुनाव की मतगणना पुलिस के सख्त पहरे में हो रही है। महाविद्यालय में सुरक्षा के लिए तीन लेयर की सुरक्षा बनाई गई है। साथ ही पहले और दूसरे गेट में बैरीकेडिंग की गई है। उपचुनाव में बीजेपी की ओर से स्व. पंत की पत्नी चंद्रा पंत, कांग्रेस से अंजू लुंठी और समाजवादी पार्टी से मनोज भट्ट चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें - चार धाम रेल नेटवर्क: न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का नाम बदला, जानिए नया नाम
चौथे राउंड की मतगणना-बीजेपी ने बढ़त जारी रखी है। बीजेपी को 2794, कांग्रेस को 2516, सपा को 50 और नोटा को 90 वोट पड़े हैं।
तीसरे राउंड की मतगणना- बीजेपी आगे..बीजेपी को 2718, कांग्रेस को 2351, सपा को 69 और नोटा को 119 वोट पड़े हैं।
दूसरे राउंड की मतगणना- बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर। बीजेपी और कांग्रेस को 2361, सपा को 234 और नोटा को 104 वोट पड़े हैं।
पहले राउंड की मतगणना- 88 मतों से बीजेपी आगे । बीजेपी को 2405, कांग्रेस को 2317, सपा को 76 और नोटा को 68 वोट पड़े हैं।
मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना चल रही है। दोपहर 12 बजे तक परिणाम आने की संभावना है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home