image: Pithoragarh up chunav result live update

पिथौरागढ़ उपचुनाव रिजल्ट LIVE..BJP 1514 वोटों से आगे, देखिए लेटेस्ट अपडेट

पिथौरागढ़ विधानसभा उप चुनाव में आज मतगणना की जा रही है। हम आपको पल पल की अपडेट दे रहे हैं।
Nov 28 2019 12:01PM, Writer:आदिशा

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को वोटिंग हुई । आज रिजल्ट का दिन है। बीजेपी की ओर से स्व. पंत की पत्नी चंद्रा पंत, कांग्रेस से अंजू लुंठी और समाजवादी पार्टी से मनोज भट्ट चुनाव मैदान में हैं। देखिए ताज़ा रिजल्ट।
सातवें राउंड के बाद बीजेपी को 1514 वोटों की लीड मिल गई है। सातवें राउंड की मतगणना में बीजेपी को 2313, कांग्रेस को 2245, सपा को 56 और नोटा को 72 वोट पड़े।
छठे राउंड में बीजेपी 1446 वोटों से आगे चल रही थी। छठे राउंड की मतगणना में बीजेपी को 3289, कांग्रेस को 3040, सपा को 472 और नोटा को 457 वोट पड़े।
पांचवें राउंड के बाद बीजेपी 1197 वोटों की बढ़त मिली है। पांचवें राउंड की मतगणना में भाजपा को 2670, कांग्रेस को 2206, सपा को 43 और नोटा को 76 वोट पड़े।
चौथे राउंड की मतगणना-बीजेपी ने बढ़त जारी रखी है। बीजेपी को 2794, कांग्रेस को 2516, सपा को 50 और नोटा को 90 वोट पड़े हैं।
तीसरे राउंड की मतगणना- बीजेपी आगे..बीजेपी को 2718, कांग्रेस को 2351, सपा को 69 और नोटा को 119 वोट पड़े हैं।
दूसरे राउंड की मतगणना- बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर। बीजेपी और कांग्रेस को 2361, सपा को 234 और नोटा को 104 वोट पड़े हैं।
पहले राउंड की मतगणना- 88 मतों से बीजेपी आगे । बीजेपी को 2405, कांग्रेस को 2317, सपा को 76 और नोटा को 68 वोट पड़े हैं।
मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना चल रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home