निर्वाण अस्पताल के मालिक की गोली मारकर हत्या, महिला के साथ कार में मिली लाश
कहा जा रहा है कि डॉ. ओपी कुकरेजा और सुतापा के बीच नजदीकियां थीं, पुलिस प्रॉपर्टी एंगल से भी छानबीन कर रही है..
Dec 5 2019 4:35PM, Writer:कोमल
देहरादून के डॉक्टर अखिल कुकरेजा के पिता डॉ. ओमप्रकाश कुकरेजा और उनकी एडमिन इंचार्ज महिला की लाश दिल्ली में मिली। दोनों की लाश एक खड़ी कार से बरामद हुई है। मृतक की शिनाख्त 52 वर्षीय डॉ. ओम प्रकाश कुकरेजा और 51 वर्षीय सुतापा मुखर्जी के रूप में हुई। मामला हाई प्रोफाइल है। डॉ. कुकरेजा दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-15 स्थित निर्वाण अस्पताल के मालिक थे। सुतापा मुखर्जी उनकी एडमिन इंचार्ज थी। वो अस्पताल में एडमिन और फाइनेंस का काम देखती थी। बुधवार को दोनों की लाश दिल्ली में खड़ी कार से बरामद हुई। सुतापा के सीने और डॉ. कुकरेजा के सिर में गोली लगी हुई थी। घटनास्थल के पास ही डॉ. कुकरेजा का अपार्टमेंट है। जिस फॉक्सवैगन वेंटो कार से लाशें बरामद हुई, उसका लॉक अंदर से बंद था। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि डॉ. कुकरेजा ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से सुतापा के सीने में गोली मार कर उसकी हत्या की, बाद में उन्होंने कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जांच में पता चला है कि डॉ. कुकरेजा और सुतापा के बीच नजदीकियां थीं।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार में बहन की लाश को बेड के बॉक्स में बंद कर घूमता रहा भाई, दो दिन बाद हुआ मामले का खुलासा
डॉ. ओमप्रकाश कुकरेजा के परिवार में पत्नी, बेटा अखिल कुकरेजा उर्फ सन्नी और बेटी गुड़िया है। ईएनटी डॉक्टर अखिल अपनी पत्नी के साथ देहरादून के अस्पताल में प्रैक्टिस करते हैं। उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं। वहीं सुतापा अपने पति आशीष मुखर्जी के साथ रोहिणी सेक्टर-18 में रहती हैं। सुतापा के बेटे की शादी हो चुकी है और वो दुबई में रहता है। सुतापा पिछले 20 साल से डॉ. कुकरेजा के साथ काम कर रही थीं। परिवार वालों ने बताया कि मंगलवार रात दोनों शादी में जाने की बात कहकर घर से निकले थे। बुधवार सुबह दोनों की खून से सनी लाश मिली। मौके से डॉ. कुकरेजा की रिवॉल्वर भी बरामद हुई है। पुलिस मामले को प्रॉपर्टी विवाद से जोड़कर देख रही है। अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने ये भी बताया है कि सुतापा डॉ. कुकरेजा पर शादी का दबाव बना रही थी। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।