खुशखबरी: 500 करोड़ से हाईटेक बनेगा दून रेलवे स्टेशन, मिलेंगी ये सुविधाएं
देहरादून रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा, जिस पर 500 करोड़ की लागत आएगी...
Dec 5 2019 5:09PM, Writer:कोमल
देहरादून रेलवे स्टेशन जल्द ही बदला-बदला नजर आएगा। स्टेशन में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, इसे हाईटेक स्टेशन बनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन को विकसित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही एमडीडीए और रेलवे अधिकारियों के बीच मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आखिरी एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। रेलवे स्टेशन को 500 करोड़ की लागत से हाईटेक रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। 500 करोड़ की धनराशि से रेलवे स्टेशन में क्या-क्या काम होंगे ये भी जान लें। रेलवे स्टेशन में एंट्री के लिए लक्खीबाग चौकी के छोर से एक नया रास्ता बनाया जाएगा। इस रास्ते का इस्तेमाल 4 और 5 नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने वाले यात्री करेंगे। यहां नई बहुमंजिला इमारत बनेगी, जो कि हाइटेक सुविधाओं से लैस होगी। बिल्डिंग में स्वचालित सीढ़ियां लगेंगी। खास बात ये है कि आधुनिकीकरण कार्य में पुरानी हेरिटेज बिल्डिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा, इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें - निर्वाण अस्पताल के मालिक की गोली मारकर हत्या, महिला के साथ कार में मिली लाश
नए भवन में अधिकारियों के लिए नए ऑफिस के साथ ही एक्जीक्यूटिव लॉन्ज बनेगा। सेल्फी प्वाइंट भी बनेगा, टैक्सी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बुकिंग काऊंटर से सटी जमीन पर मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा, जिसमें होटल और फूड प्लाजा बनेगा। एमडीडीए अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में रेलवे के साथ पहले भी एमओयू किया गया था। इसके तहत एमडीडीए को रेलवे स्टेशन का सर्वे कर ये पता लगाना था कि यहां क्या-क्या सुविधाएं विकसित की जा सकती हैं, और उन पर कितना खर्चा आएगा। सर्वे का काम पूरा हो चुका है। अब लास्ट एमओयू होना है, जिसके बाद निर्माण कंपनी की चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। निर्माण कार्य पीपीपी मोड में किया जाएगा।