पाबो ब्लॉक के शंकर कठैत को बधाई, एयर फोर्स में पायलट के लिए हुआ सलेक्शन
पाबौ ब्लॉक के चोपडियू गांव के शंकर कठैत एयर फोर्स की एएफसीएटी परीक्षा उत्तीर्ण कर वायु सेना में पायलट हेतु चयनित हुए है।
Dec 8 2019 3:44PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड वीरों की भूमि रही है। आज देश की सेना को सबसे ज्यादा अफसर और फौजी देने के मामले में उत्तराखंड अव्वल राज्यों में है। एक आंकड़े के मुताबिक उत्तराखंड में हर पांचवे परिवार से एक सदस्य देश की सेना में है। गर्व की बात है कि आज की युवा पीढ़ी भी इस परंपरा का निर्वहन कर रही है। पौड़ी गढ़वाल के शंकर को बधाई दीजिए। शंकर कठैत का चयन भारतीय वायु सेना में पायलट के लिए हुआ है। मूल रूप से पाबौ ब्लॉक के चोपडियू गांव के ज्ञान पाल सिंह कठैत के सुपुत्र शंकर कठैत एयर फोर्स की एएफसीएटी परीक्षा उत्तीर्ण कर वायु सेना में पायलट हेतु चयनित हुए है। शंकर कठैत ने 12वीं जवाहर नवोदय विद्यालय जहरीखाल से पास की और 2018 में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीटेक करने के बाद गेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। शंकर का भारतीय वायु सेना में पायलट के रूप में चयन होने पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाये दी है। शंकर जनवरी 2020 में वायुसेना में तैनाती लेगे। शंकर कठैत ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं शिक्षकों को दिया है। राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से शंकर को हार्दिक शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल का बेटा कल सेना में अफसर बना, आज है सगाई...शुभकामनाएं दें