image: Bitter cold weather will increase in Uttarakhand from 11th December

उत्तराखंड के 4 जिलों में बर्फबारी से बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदलेगा। 11 दिसंबर से प्रदेशभर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय रहेगा, जिससे ठंड बढ़ेगी...
Dec 9 2019 11:22AM, Writer:कोमल

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। 11 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है, इसीलिए कड़ाके की ठंड के स्वागत के लिए तैयार हो जाइये। मौसम विभाग ने इस हफ्ते प्रदेशभर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान जताया है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से मौसम में तेजी से बदलाव आएगा। पहाड़ों में बर्फबारी होगी। निचले इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस वक्त प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिन और रात के तापमान में भारी अंतर महसूस हो रहा है। देहरादून में रात का तापमान 7.2 डिग्री तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी। 11 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें - पाबो ब्लॉक के शंकर कठैत को बधाई, एयर फोर्स में पायलट के लिए हुआ सलेक्शन
पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ेगी, मैदानी इलाकों में लोग कोहरे और शीतलहर की वजह से परेशान होंगे। मैदानी इलाकों में धुंध बढ़ेगी। 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाली जगहों पर भी बर्फबारी की संभावना है। 12 दिसंबर को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फ गिरेगी। मौसम विभाग ने फिलहाल किसी भी क्षेत्र के लिए चेतावनी जारी नहीं की है, पर ये तय है कि आने वाले दिनों में ठिठुरन बढ़ेगी। देहरादून में भी 12 और 13 दिसंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है। 14 दिसंबर को देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। 13 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय रहेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home