image: MOTIVATIONAL STORY OF RUDRAPRAYAG SAURABH GAIROLA

रुद्रप्रयाग के सौरभ को बधाई दें, 24 लाख की नौकरी छोड़कर एयर फोर्स में अफसर बना

पहाड़ के ऐसे युवाओं की कहानी आप सब के बीच लाना जरूरी है। इन बच्चों का हौसला अफजाई करना बेहद जरूरी है।
Dec 9 2019 3:33PM, Writer:कोमल

जाने किस मिट्टी के बने हैं पहाड़ के ये युवा, जिन्हें आलीशान नौकरी नहीं बल्कि देश की सेना से ही प्यार है। ये मतवाले देश के लिए कुछ भी करने को बेताब हैं। इनके आगे सोने के महलों की क्या बिसात? इनकी उड़ान के आगे पर्वतों की क्या मिसाल ? रुद्रप्रयाग जिले में एक गांव है डांगी। इस गांव के लाल सौरभ गैरोला पर आज हर किसी को गर्व है। गर्व इसलिए क्योंकि इस गांव का बेटा अब भारतीय वायुसेना ज्वॉइन करने जा रहा है। डांगी गांव के वेद प्रकाश गैरोला और सुनीता गैरोला को अपने बेटे सौरभ की सफलता पर गर्व है। हम बार बार कहते हैं कि उत्तराखंड के युवाओं को देशसेवा से ही प्यार है, इसका सबूत हैं सौरभ गैरोला। आपको जानकर हैरानी होगी कि सौरभ ने आईआईटी कानपुर से एमटेक किया है। यहां तक कि उन्हें दो नौकरियां ऑफर की गई थी। एक 16 लाख का पैकेज और दूसरा 24 लाख का पैकेज...लेकिन सौरभ के सिर पर देशसेवा का जुनून सवार था। सौरभ अब इंडियन एयरफओर्स ज्वॉइन करने जा रहे हैं और ऑफर लेटर उनके हाथ में है। 4 दिनवरी 2020 को यानी अगले महीने उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना साकार होगा, जब वो भारतीय वायुसेना में बतौर टेक्निकल ऑफिसर ज्वॉइन करेंगे। शाबाश रे भुला...राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं। जीवन में तरक्की करें..आगे बढ़े। आसमान भर बधाई है आपको।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बहू ने की खुदकुशी, ससुराल वाले गांव भेजना चाहते थे..वो पढ़ना चाहती थी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home