उत्तराखंड के 9 जिलों में कल से बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, होगी कड़ाके की ठंड
4 जिलों में बर्फबारी और 5 जिलों में बारिश का अनुमान है। ऐसे में ज़ाहिर है कि ठंड जबरदस्त होगी।
Dec 10 2019 6:43PM, Writer:कोमल
उत्तराखंड में बुधवार से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है या यूं समझ लीजिए कि कव से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने जा रहा है। 11 से 13 दिसंबर तक उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। वहीं, 12 और 13 दिसंबर को मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने के चलते 11 दिसंबर से फिर से मौसम में बदलाव होगा। 11 दिसंबर को चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी जिलों में 2000 से 2500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होगी। ये सिलसिला 13 दिसंबर तक जारी रहेगा। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल उधमसिंहनगर जिलों में 12 दिसंबर की शाम से बारिश होगी। 13 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इसके अलावा इन इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि से प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड में इजाफा होगा। इसलिए आप लोग भी सावधान रहें।
यह भी पढ़ें - शाबाश भुली..पहाड़ के गरीब घर की बेटी का नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन